बिहार में फिर पत्रकार की हत्या से पुलिस पर उठा सवाल, मुजफ्फरपुर में पेड़ पर लटकी मिली लाश

मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर में एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई। तुर्की थाना क्षेत्र ख़रियार गांव में पत्रकार गौरव कुशवाहा की लाश आम के पेड़ से लटकी मिली है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है।
लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही एक पत्रकार की हत्या कर दी गई थी। अब एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई। लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। घटना से परिजन को रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि गौरव की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। फिर भी किसने और क्यों उसकी हत्या की? यह समझ में नहीं आ रहा है। परिजनों का कहना है कि घर से महज 300 मीटर की दूरी पर एक आम के बगीचे में पेड़ की टहनी से गौरव की लाश लटक रही थी। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कई सैंपल कलेक्ट कर अपने साथ ले गई।
करीबियों और दोस्तों से जानकारी ली जा रही
तुर्की थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। पुलिस हत्या के एंगल पर जांच कर रही है। गौरव के करीबियों और दोस्तों से जानकारी ली जा रही है। उसे कॉल डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि इससे 25 जून की रात अपराधियों ने एक पत्रकार शिवशंकर झा की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी।
You Might Also Like
बिहार में एक थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक से थूक चटवाई और उसकी जमकर की पिटाई
शेखपुरा बिहार में एक थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक से थूक चटवाई और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर अखिलेश यादव को दी जन्मदिन की बधाई
रांची झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को...
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बढ़ा दी सुरक्षा
पटना पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस...
नीतीश कैबिनेट ने मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए स्वीकृत किए करीब 883 करोड़ रुपये
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के...