देश

पंजाब नंबर की गाड़ी दंगाइयों को कर रही थी लीड, मानसा जिले से जुड़े नूंह हिंसा के तार

26Views

नूंह
 हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा की आग गुरुग्राम से लेकर दिल्ली तक पहुंच चुकी है। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने अभी तक 100 से अधिक लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। इसी बीच नूंह हिंसा के तार पंजाब से जुड़ते हुए नजर आ रहे है।

पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि पंजाब नंबर की एक गाड़ी दंगाइयों को लीड कर रही थी। PB 31 W 4831 नंबर की हुंडई वेन्यू कार से कुछ लोग दंगा कर रहे एक विशेष समुदाय के लड़कों को लीड कर रहे थे। जानकारी के अनुुसार यह कार मानसा जिले के निर्मल सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ‘शोभा यात्रा’ के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस सांप्रदायिक हिंसा में अब तक छह लोगों के मौत हो चुकी है। अंजुमन मस्जिद में आग लगा दी गई है और एक इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

नूंह जिले में अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय फोर्सेज की 14 टीमें भी तैनात की है। पलवल में तीन और गुरुग्राम, फरीदाबाद में सेंट्रल फोर्सेज की एक-एक टीम तैनात है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नूंह में इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरएफ) के 1000 कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

 

admin
the authoradmin