ekhulasa.com :: Hindi News Portal > पंजाब सरकार द्वारा प्रापर्टी टैक्स 31 मार्च से पहले बिना व्याज जमा करवाने पर छूट दी, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द!
पंजाब सरकार द्वारा प्रापर्टी टैक्स 31 मार्च से पहले बिना व्याज जमा करवाने पर छूट दी, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द!
admin7 hours ago
posted on

लुधियाना
पंजाब सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 का प्रापर्टी टैक्स 31 मार्च, 2025 से पहले बिना व्याज जमा करवाने पर छूट दी है। इसलिए आम लोगों की सुविधा और नगर निगम के वित्तीय हितों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम लुधियाना के सभी जोन के सुविधा केंद्र और पानी सीवरेज/ डिस्पोजल के दफ्तर आने वाले दिनों में लगातार खुले रहेंगे। इन दफ्तरों मेंशनिवार-रविवार और त्योहारों वाले दिन भी काम होता रहेगा।
इस संबंध में कर्मचारियों को लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। लुधियाना नगर निगम कमिश्नर आदित्य डैचलवाल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार उक्त कार्यालय 22 व 29 मार्च, दिन शनिवार और 30 मार्च दिन रविवार और 31 मार्च को ईद-उल-फितर के दिन भी आम दिनों जैसे खुले रहेंगे। आदेशों के अनुसार इन दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारी आगामी दिनों में इन छुट्टियों को Adjust कर सकेंगे।
admin