Punjab: 26 जुलाई से 10वीं से 12 तक की लगेंगी कक्षाएं , फिर से स्कूल खोलने का फैसला
चंडीगढ़
कोरोना की भयानक दूसरी लहर का सामना करने के बाद अब हालात काबू में है। देश में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट देखने को मिल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के प्रकोप के चलते बच्चों की स्कूली पढ़ाई पर इसका बहुत बड़ा असर पड़ा है। ऐसे में हालात थोड़े सामान्य होने पर अब हरियाणा और चंडीगढ़ के बाद पंजाब सरकार ने भी प्रदेश में स्कूल खोलने का फैसला किया। पंजाब की अमरिंदर सरकार ने 26 जुलाई से स्कूलों को फिर से खोलने की इजाजत दे दी है। कोविड रिव्यू बैठक में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 26 जुलाई से 10वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। साथ ही एक शर्त भी रखी गई है, जिसके मुताबिक केवल उन शिक्षकों और कर्मचारियों को उपस्थित की अनुमति होगी, जिन्होंने कोरोना का टीका लगवाया है, साथ ही छात्रों की शारीरिक उपस्थिति उनके माता-पिता की सहमति पर होगी।
वहीं राज्य में और कक्षाओं की क्लास पहले की तरह से ऑनलाइन जारी रहेंगी। वहीं मुख्यमंत्री सिंह ने यह भी संकेत दिए है कि अगर कोरोना की स्थिति काबू में रहती है तो बाकी की कक्षाओं को इसी तरह से 2 अगस्त से खोलने की अनुमति पर विचार किया जाएगा।
इधर इसके अलावा 50 फीसदी क्षमता की सीमा के अधीन कार्यक्रमों के दौरान इनडोर में 150 और आउटडोर में 300 लोग एकत्र हो सकेंगे। सीएम कहा कि कार्यक्रमों में लोगों के इकट्ठा होने की क्षमता को पहले की तुलना में बढ़ा दिया गया हैं। वहीं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए कोविड पाबंदियों की पालन के तहत अनुमति देने का काम किया जाएगा।
You Might Also Like
उधमपुर में CRPF बंकर वाहन हादसा, 2 जवान शहीद, 12 घायल
उधमपुर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां सीआरपीएफ का एक बंकर व्हीकल दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा...
वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया
रायपुर : वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया वनमंत्री कश्यप ने...
आरती अरुण साठे की नियुक्ति पर घमासान, बॉम्बे हाईकोर्ट में नियुक्ति को लेकर विपक्ष ने खड़े किए सवाल
मुंबई बॉम्बे हाई कोर्ट में अधिवक्ता और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता आरती अरुण साठे की बतौर न्यायाधीश नियुक्ति को लेकर...
मोदी का चीन दौरा तय! 2019 के बाद पहली बार एससीओ समिट में होंगे शामिल
नई दिल्ली पीएम मोदी चीन दौरा 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के...