मध्य प्रदेश

220 तहसीलदारों की पदोन्नति और पोस्टिंग के आदेश लटके,जीएडी के आदेश बगैर पदोन्नति लेने से इनकार

52Views

भोपाल

सात साल से पदोन्नति की बाट जोह रहे प्रदेश के 220 तहसीलदारों की कार्यवाहक पद पर पदोन्नति सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी ) और राजस्व विभाग के बीच उलझ गई है। जीएडी ने इन अधिकारियों को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नति और पोस्टिंग संबंधी फाइल सीएम सचिवालय भेज दी है। इस बीच राजस्व विभाग ने यह तय किया है कि तहसीलदारों की पदोन्नति संबंधी आदेश राजस्व विभाग की ओर से जारी किए जाएंगे। इन तहसीलदारों का कार्यवाहक पदोन्नति मिलने के बाद कैडर और विभाग दोनों ही बदले जाने हैं और इस उलझाव की जानकारी के बाद प्रदेश भर के तहसीलदार परेशान हैं और जीएडी के आदेश बगैर पदोन्नति लेने से इनकार कर रहे हैं। तहसीलदारों को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यवाहक पदोन्नति देने के लिए राजस्व विभाग के प्रस्ताव पर 28 अक्टूबर 22 को जीएडी ने मीटिंग की थी।

इसके बाद से इन अधिकारियों की पदोन्नति और पोस्टिंग के आदेश लटके हुए हैं। जीएडी अफसरों के अनुसार इस मामले में अब सब कुछ साफ है और कार्यवाहक पद पर प्रमोशन व पदस्थापना के लिए फाइल वरिष्ठ अफसरों को भेजी गई है। वहीं दूसरी ओर राजस्व विभाग के अफसरों का कहना है कि जो होना है, उसको लेकर दो तीन दौर की मीटिंग हो चुकी है और जल्द ही वरिष्ठ पद के प्रभार को लेकर आदेश जारी किए जाने वाले हैं।

तहसीलदार संघ (मप्र राजस्व अधिकारी संघ) के प्रांताध्यक्ष और पदाधिकारियों ने इस मामले में पिछले दो दिनों में मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, मुख्य सचिव, जीएडी, उप सचिव राजस्व समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर इस मामले में स्थिति साफ करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि अगर तहसीलदार से प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया जाता है तो उसके आदेश जीएडी की ओर से ही जारी किए जाएं अन्यथा उनका प्रमोशन न किया जाए। ऐसी स्थिति में तहसीलदार पदोन्नति नहीं चाहते हैं।

जीएडी की फिटलिस्ट में भी घटेंगे अधिकारी
जीएडी की फिटलिस्ट में 220 तहसीलदार पात्र पाए गए थे। इसमें से फिटलिस्ट तैयार होने के बाद कई तहसीलदारों के विरुद्ध जांच होने की जानकारी आई है। साथ ही कुछ तहसीलदार राजधानी के दफ्तरों में पदस्थ हैं, वे पदोन्नति नहीं चाहते। इसलिए जीएडी की फाइल मूव हुई तो प्रमोशन संबंधित अफसरों की संख्या में कमी आना तय है।

इनका कहना…
तहसीलदारों को पदोन्नति और पोस्टिंग को लेकर अभी कुछ हुआ नहीं है। इसलिए फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।
-मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग

admin
the authoradmin