Latest Posts

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्रवाई शुरु, राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा

3Views

हरियाणा
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्रवाई शुरु हो गई है। आज सत्र का दूसरा दिन है। आज गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के दिए गए अभिभाषण पर चर्चा होगी। अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रश्नकाल भी होगा। जिसमें 14 विधायकों के सवाल सामने आए हैं। बता दें कि सत्र का पहले दिन गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से शुरु हुआ था जिसमें गवर्नर ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं थी। इसके साथ ही दत्तात्रेय ने सरकार के उन कार्यों के बारे भी अवगत करवाया था जो अभी हो रहे हैं और जल्दी पूरे कर लिए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि बजट सत्र में कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के ही हिस्सा लेगी। कांग्रेस ने बेरोजगारी, पेपर लीक, कर्ज, किसानों की समस्याओं सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। हरियाणा का बजट CM नायब सैनी बतौर वित्तमंत्री पहली बार 17 मार्च को पेश करेंगे। इससे पहले 2024 में पूर्व मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने बजट पेश किया था।

admin
the authoradmin