प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर लंदन में बिताए खूबसूरत पलों की दिखाई झलकियां
न्यूयॉर्क
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लंदन में अपनी स्पाई सीरीज 'सीटाडेल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग के दौरान उनके हसबैंड निक जोनस और बेटी मालती मैरी को साथ लेकर आई हैं। प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर इस ट्रिप की कुछ खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं। इन झलकियों में सबसे प्यारा वो वीडियो है, जिसमें मालती पापा के साथ हिन्दी में बातें करती दिख रही हैं।
प्रियंका का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। प्रियंका ने लंदन में बिताए खूबसूरत पलों की झलकियां शेयर की हैं। हालांकि, इस पोस्ट में एक तरफ प्रफेशनल और दूसरी तरफ पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें नजर आ रही हैं। इससे साफ पता लग रहा है कि प्रियंका अपनी दोनों लाइफ के बीच किस खूबसूरती से बैलेंस बनाकर चलती हैं।
मालती हिंदी में बात करती सुनाई दे रही हैं
वहीं इस पोस्ट में सबसे लाजवाब प्रियंका और निक की बेटी मालती का ऑडियो है। इस ऑडियो में मालती निक से हिंदी में बात कर रही है। मालती कहती सुनाई दे रही है- हिंदी में… जिस पर निक ने पूछते हैं- हिंदी में… क्या? इसके बाद जो मालती ने कहा और वो सुनने में बहुत ही प्यारा लग रहा। मालती आगे कहती है-हिंदी में, ठीक हूं। इससे साफ है कि प्रियंका अपनी बेटी को हिंदी में भी बातचीत करना सिखा रही हैं।
मालती की हिंदी की जमकर तारीफ कर रहे लोग
इस पोस्ट पर लोगों ने खूब सारे कॉमेंट कर मालती की हिंदी की जमकर तारीफ की है। एक ने कहा- ओह, इसकी आवाज कितनी प्यारी है, तुम बहुत प्यार हो मालती। एक ने कहा है- 19वीं स्लाइड बेहद क्यूट है,ये मालती बेहद क्यूट है…खूब सारा प्यार प्रियंका।
और भी कई खूबसूरत नजारे
इस पोस्ट में और भी कई खूबसूरत नजारे हैं। प्रियंका ने सिटाडेल सेट के सेट से कई और झलकियां शेयर की है। एक तस्वीर में उनकी गोद में कुत्ता बैठा दिख रहा है। उन्होंने और निक ने लंदन में 'द डेविल वियर्स प्राडा' म्यूज़िकल का लुत्फ उठाने के लिए समय निकाला। उन कलाकारों के साथ प्रियंका पोज़ देती दिख रही हैं।
You Might Also Like
पंजाबी एक्ट्रेस का नया म्यूज़िक वीडियो ‘जाना है ते जा’ रिलीज़
मुंबई, पंजाबी अभिनेत्री निकीत ढिल्लों का नया म्यूज़िक वीडियो ‘जाना है ते जा’ रिलीज़ हो गया है। निकीत, जो जट्ट...
भूमिका गुरुंग बोलीं- ‘मानसिक अवरोधों को तोड़ने में मदद करती है अलग-अलग तरह की भूमिका’
मुंबई, टीवी अभिनेत्री भूमिका गुरुंग ने अलग-अलग तरह की भूमिका को निभाने को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया...
54 के हुए सोहेल खान, सलमान की खास दोस्त यूलिया वंतूर ने दी शुभकामनाएं
मुंबई, बालीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ कथित अफेयर को लेकर सुर्खियों में आई गायिका-अभिनेत्री यूलिया वंतूर ने शनिवार...
मैंने “बेबी जॉन” में बॉडी डबल का कम किया इस्तेमाल, खुद किए स्टंट : वरुण धवन
मुंबई, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म “बेबी जॉन” रिलीज के लिए तैयार है। एक्टर ने अपनी फिल्म के बारे...