All Type Of Newsदेशमध्य प्रदेश

भूमिपूजन के लिए 14 सितंबर को बीना रिफाइनरी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दौरे को देखते हुए आगासौद रोड स्थित कोविड अस्पताल के पास बनाए गए तीन हैलीपेड

174Views

भोपाल। भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा रिफाइनरी में किए जा रहे लगभग 50 हजार करोड़ के निवेश का भूमिपूजन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को बीना आ सकते हैं। रिफाइनरी रोड स्थित हडक़लखाती ग्राम के पास उनकी सभा होगी। दौरे को देखते हुए कमिश्नर, कलेक्टर बीपीसीएल के अधिकारियों के साथ चर्चा कर चुके हैं।
जानकारी के अनुसार बीना रिफाइनरी का विस्तार करने बीपीसीएल द्वारा लगभग 50 हजार करोड़ का निवेश किया जा रहा है। रिफाइनरी विस्तार सहित अन्य सहायक उद्यमों की आधार शिला रखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन बीना में होगा। भूमि पूजन कार्यक्रम पेट्रो केमिकल परिसर में होगा। वहीं प्रधानमंत्री की आमसभा के लिए ग्राम हडक़लखाती के पीछे रिफाइनरी की खाली पड़ी जमीन को तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लगभग दो घंटे का होगा। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए तीन हैलीपेड आगासौद रोड स्थित कोविड अस्पताल के पास बनाए गए हैं।

संभावित कार्यक्रम अनुसार यहां प्रधानमंत्री का हैलीकाप्टर उतरेगा। यहां से वह आक्सीजन प्लांट के रास्ते से रिफाइनरी के अंदर जाएंगे और वहां निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन उपरांत वह रिफाइनरी के गेट नंबर एक से सभा स्थल तक पहुंचेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद वह हैलीकाप्टर से रवाना होंगे। विधायक महेश राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीना आगमन तय है। 3500 से अधिक बसों से कार्यकर्ता उनकी सभा में पहुंचेंगे।

admin
the authoradmin