Latest Posts

All Type Of Newsदेशमध्य प्रदेशराज्य

प्रधानमंत्री को भाया भोपाल का कबाड़ीवाला

मन की बात में कहा भारत को रीसाइयकल हब बनाने में कर रही है सहयोग

64Views

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भोपाल का कबाड़ीवाला भा गया है। रविवार को आयोजित मन की बात में उन्होंने न केवल तारीफ की बल्कि भारत को रीसाइयकल हब बनाने में सहयोगी भी बताया है। खास बात यह है कि इस कंपनी की भोपाल के अलावा इंदौर, लखनऊ, रायपुर और नागपुर में इसकी शाखाएं है और उनकी कंपनी में 300 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं।
    मन की बात में पीएम मोदी ने ई-वेस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि ई-वेस्ट को यदि ठीक से डिस्पोज नहीं किया गया तो यह हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन यदि सवधानीपूर्वक ऐसा किया जाता है तो यह रीसाइकिल और रीयूज की सर्कुलर इकोनामी की बहुत बड़ी ताकत बन सकता है। इसी सिलसिले में उन्होंने भोपाल के स्टार्टअप द कबाड़ीवाला का भी जिक्र किया, जो एप और वेबसाइट के माध्यम से ई-वेस्ट खरीदकर इसे रीसाइकल करने वाली इंडस्ट्रीज तक पहुंचाता है। बता दें कि इस स्टार्टअप की शुरुआत दो युवाओं ने मिलकर वर्ष 2014 में की थी। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुराग असाटी को एक दिन कबाड़ बेचने में समस्या आई तो वह इसका हल खोजने में जुट गए। इस संदर्भ में उन्होंने अपने सीनियर कवींद्र रघुवंशी से बात की और यहीं से दोनों के मन में आनलाइन कबाड़ खरीदने का विचार आया और इस स्टार्टअप की नींव पड़ी। धीरे-धीरे उन्हें आर्डर मिलने लगे और उनका कारोबार बढ़ता गया। आज इनका सालाना टर्नओवर दस करोड़ रुपये से अधिक है।

admin
the authoradmin