प्रधानमंत्री को भाया भोपाल का कबाड़ीवाला
मन की बात में कहा भारत को रीसाइयकल हब बनाने में कर रही है सहयोग

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भोपाल का कबाड़ीवाला भा गया है। रविवार को आयोजित मन की बात में उन्होंने न केवल तारीफ की बल्कि भारत को रीसाइयकल हब बनाने में सहयोगी भी बताया है। खास बात यह है कि इस कंपनी की भोपाल के अलावा इंदौर, लखनऊ, रायपुर और नागपुर में इसकी शाखाएं है और उनकी कंपनी में 300 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं।
मन की बात में पीएम मोदी ने ई-वेस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि ई-वेस्ट को यदि ठीक से डिस्पोज नहीं किया गया तो यह हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन यदि सवधानीपूर्वक ऐसा किया जाता है तो यह रीसाइकिल और रीयूज की सर्कुलर इकोनामी की बहुत बड़ी ताकत बन सकता है। इसी सिलसिले में उन्होंने भोपाल के स्टार्टअप द कबाड़ीवाला का भी जिक्र किया, जो एप और वेबसाइट के माध्यम से ई-वेस्ट खरीदकर इसे रीसाइकल करने वाली इंडस्ट्रीज तक पहुंचाता है। बता दें कि इस स्टार्टअप की शुरुआत दो युवाओं ने मिलकर वर्ष 2014 में की थी। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुराग असाटी को एक दिन कबाड़ बेचने में समस्या आई तो वह इसका हल खोजने में जुट गए। इस संदर्भ में उन्होंने अपने सीनियर कवींद्र रघुवंशी से बात की और यहीं से दोनों के मन में आनलाइन कबाड़ खरीदने का विचार आया और इस स्टार्टअप की नींव पड़ी। धीरे-धीरे उन्हें आर्डर मिलने लगे और उनका कारोबार बढ़ता गया। आज इनका सालाना टर्नओवर दस करोड़ रुपये से अधिक है।
You Might Also Like
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
किश्तवाड़ एनकाउंटर पर बोले विधायक शगुन परिहार: पाकिस्तान से आए आतंकी बच नहीं पाएंगे
किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी एनकाउंटर के बारे में बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विधायक शगुन परिहार...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का होगा गठन
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय...
गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को, गायन-वादन एवं नृत्य से गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करेंगे प्रतिष्ठित कलाकार
भोपाल ''गुरु पूर्णिमा'' भारत की एक महान सांस्कृतिक परंपरा है, जो गुरु-शिष्य संबंध को आदर और श्रद्धा के साथ मनाने...