Latest Posts

Uncategorizedमध्य प्रदेशराज्य

प्रधानमंत्री ने मप्र को दी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

70Views

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। हरी झंडी दिखाकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इनको रवाना किया । इस अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र तोमर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढें……मध्य प्रदेश को 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, जानिए किराया, स्टॉपेज और टाइमिंग तक सबकुछ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक कार्यक्रम पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मप्र के शहरों को जोड़ने वाली चट्टानों के अलावा मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है।

यह भी पढ़ें….PM मोदी ने पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

लेट हुई स्टेशन से गुजरने वाली दर्जन भर गाड़ियां 

इधर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली करीब एक दर्जन रेल गाड़ियां 3 से 4 घंटे लेट हो गई। क्योंकि यहां सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आयोजित था। माना जाता है कि सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम के दौरान स्टेशन पर यात्री दबाव कम करने के लिए यह अघोषित व्यवस्था की गई है। जिसका असर भोपाल स्टेशन से गुजरने वाली लम्बी दूरी की गाड़ियों के समय मे दिखाई दिया। इनमें पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, शिवाजी टर्मिनल से फिरोज पुर पंजाब मेल और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां भी शामिल हैं। इन गाड़ियों से यात्रा करने वाले अप-डाउनर्स भी प्रभावित हुए हैं।

admin
the authoradmin