रांची
झारखंड में जल्द ही अंग्रेजी शराब सस्ती होगी। सूत्रों के मुताबिक उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने शराब की बिक्री पर मात्र 5 प्रतिशत वैट वसूलने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है।
दरअसल, राज्य में शराब पर 75 फीसदी वैट वसूला जाता है, लेकिन प्रस्ताव के अनुसार इसे घटाकर सिर्फ 5 फीसदी किया जायेगा जिससे शराब सस्ती हो जाएगी। सभी विभागों से मंजूरी मिलने के बाद इस नीति को कैबिनेट के पास अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा। अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार हुआ, तो यह नीति 1 जून से राज्य में लागू हो सकती है और इसके बाद शराब सस्ती हो जायेगी।
"वैट घटने से झारखंड सरकार को राजस्व में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी"
उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि पड़ोसी राज्यों में वैट कम होने के कारण झारखंड को आर्थिक नुकसान हो रहा था। जल्द ही यह प्रस्ताव कैबिनेट में जाएगा और मंजूरी मिलते ही लागू हो जाएगा। उम्मीद है कि वैट घटने से सरकार को राजस्व में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी। योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि झारखंड के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में शराब पर लगने वाला वैट काफी कम है, ऐसे में इन राज्यों से लोग शराब खरीदकर झारखंड लाते है। इससे राज्य को आर्थिक नुकसान होता है। सरकार अब इस नुकसान को कम करना चाहती है। इसलिए वैट को कम करने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा।
You Might Also Like
पत्थर से लदी मालगाड़ी ने दूसरी ट्रेन को मारी जोरदार टक्कर
साहिबगंज देश में एक बार फिर रेलवे प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों में भारी चूक का मामला सामने आया...
हेमंत सोरेन बिहार में ‘मेहमान’ नहीं ‘भागीदार’ बनना चाहते हैं
झारखंड बिहार में इस साल के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी के सहयोग से जेडीयू इस बार भी...
नितिन गडकरी 4 जुलाई को रांची में करेंगे लिमिटेड रोड का उद्घाटन: संजय सेठ
रांची केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 4 जुलाई को रांची पहुंचेंगे, जहां वे 400 करोड़ रुपये की...
36 गांव को जोड़ने वाला बरसाती नाला ‘बेलाट’ लोगों के लिए मुसीबत, टूट जाता है सड़क संपर्क, पूल निर्माण के लिए 4.24 करोड़ की मिली मंजूरी
गरियाबंद छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में इन दिनों अच्छी बारिश हो रही है. लेकिन बारिश के चलते जिला मुख्यालय को...