लखनऊ
लखनऊ में अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बिजली सप्लाई ठप होने से हाहाकार की स्थिति हो गई। उस वक्त दो एयरलाइंस की क्रू मेम्बर लिफ्ट में रहीं। बिजली ठप होने से लिफ्ट बीच में ही फंस गई। टर्मिनल के डिपार्चर हॉल में लोग चेकइन नहीं कर पा रहे थे। बीप के आवाज के साथ कम्प्यूटर बंद हो गए। फ्लाइटों का टाइम जैसे-जैसे करीब आ रहा था यात्री आते जा रहे थे लेकिन चेकइन न होने से कतारें लग गईं।
पावर सप्लाई 7:50 के करीब अचानक ठप हो गई। बैकअप की कोई व्यवस्था भी काम नहीं आई। ऐसे में 10 मिनट के भीतर ही समूचे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। एयरलाइंस की क्रू मेम्बर करीब 24 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रहीं। किसी तरह उनको बाहर निकाला गया। ऑटोमैटिक गेट चैनल काम नहीं कर रहे थे। एक तरफ यहां से उड़ान भरने को तैयार यात्रियों की लम्बी कतारें डिपार्चर हॉल में लगी हुई थीं। दूसरी ओर अराइवल में भी लम्बी कतारें थीं। दूसरे शहरों की उड़ानों से एयरपोर्ट पहुंचे लोगों समान के लिए जद्दोजहद करते दिखे। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। एयरपोर्ट पर कई बार हंगामे की स्थिति हुई। कन्वेयर बेल्ट ठप हो जाने से किसी का सामान नहीं पहुंच पाया। ऐसे में तीनों बेल्ट के आसपास बड़ी संख्या में यात्री हंगामा करने लगे। एयरलाइंस स्टाफ उनको समझाने का प्रयास करता दिखा।
लखनऊ में अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बिजली सप्लाई ठप होने से हाहाकार की स्थिति हो गई। उस वक्त दो एयरलाइंस की क्रू मेम्बर लिफ्ट में रहीं। बिजली ठप होने से लिफ्ट बीच में ही फंस गई। टर्मिनल के डिपार्चर हॉल में लोग चेकइन नहीं कर पा रहे थे। बीप के आवाज के साथ कम्प्यूटर बंद हो गए। फ्लाइटों का टाइम जैसे-जैसे करीब आ रहा था यात्री आते जा रहे थे लेकिन चेकइन न होने से कतारें लग गईं।
पावर सप्लाई 7:50 के करीब अचानक ठप हो गई। बैकअप की कोई व्यवस्था भी काम नहीं आई। ऐसे में 10 मिनट के भीतर ही समूचे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। एयरलाइंस की क्रू मेम्बर करीब 24 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रहीं। किसी तरह उनको बाहर निकाला गया। ऑटोमैटिक गेट चैनल काम नहीं कर रहे थे। एक तरफ यहां से उड़ान भरने को तैयार यात्रियों की लम्बी कतारें डिपार्चर हॉल में लगी हुई थीं। दूसरी ओर अराइवल में भी लम्बी कतारें थीं। दूसरे शहरों की उड़ानों से एयरपोर्ट पहुंचे लोगों समान के लिए जद्दोजहद करते दिखे। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। एयरपोर्ट पर कई बार हंगामे की स्थिति हुई। कन्वेयर बेल्ट ठप हो जाने से किसी का सामान नहीं पहुंच पाया। ऐसे में तीनों बेल्ट के आसपास बड़ी संख्या में यात्री हंगामा करने लगे। एयरलाइंस स्टाफ उनको समझाने का प्रयास करता दिखा।
सीसीएसआईए प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बिजली जाने के कारण यात्रियों को आने-जाने में थोड़ी देरी हुई। एयरपोर्ट की तकनीकी टीम शीघ्र बिजली बहाल करने में सफल रही। उल्लेखनीय है की उड़ान संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
You Might Also Like
सहारा बाजार की नीलामी 2 दिन बाद, LDA ने 12 दिन पहले लिया था कब्जा – अब होगी एकमुश्त बिक्री
लखनऊ यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर स्थित विभूति खण्ड के पॉलीटेक्निक चौराहे के पास बने सहारा...
उत्तर प्रदेश: बिजली के तारों से चिंगारी गिरने के कारण गैस पाइप में आग लगी
बरेली (उप्र) बरेली में नैनीताल राजमार्ग पर बिजली की लाइन से चिंगारी गिरने के कारण सड़क किनारे रखे प्लास्टिक गैस...
संभल में मुहर्रम जुलूस के दौरान नाबालिगों के ताजिया ले जाने पर रोक: पुलिस
संभल (उप्र) संभल पुलिस ने सुरक्षा कारणों और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की आवश्यकता का हवाला देते हुए मुहर्रम जुलूस...
मायावती ने प्राथमिक विद्यालयों को विलय करने के कदम की आलोचना की
लखनऊ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बेसिक शिक्षा परिषद के तहत प्राथमिक विद्यालयों का विलय करने या उन्हें...