छत्तीसगढ़

भारतीय जैन संघटना की जिला अध्यक्ष पूजा ने किया रक्तदान

35Views

कोंडागांव

भारतीय जैन संघटना कोंडागांव के द्वारा हाल में ही कुछ दिन पहले रक्त दान शिविर आयोजित किया गया था, तब जिला अध्यक्ष पूजा गोलछा ने बड़ चढ़ कर महिलाओं को रक्त दान करवाया था और खुद भी अपना रक्त देने के लिए तैयार रही लेकिन जब रक्त जांच करवाया तब रिपोर्ट में जब बी निगेटिव रक्त जांच में आया तो जिला अस्पताल की टीम के द्वारा बी निगेटिव रक्त होने के कारण मना कर कहा कि, रक्त अभी काम नहीं आएगा क्योंकि नेगेटिव रक्त बहुत कम लोगों का होता हैं अगर हम निकाल भी लेंगे तो भी जरूरत मंद मरीज नही आएंगे तो बी निगेटिव रक्त काम नहीं आएगा और फिर आपके द्वारा दिया गया। बड़े डोंगर के भंडारवंडी की महिला दमयंती नेताम जिसकी डीलवरी के समय रक्त की जरूरत थी, तब अस्पताल से फोन आते ही बड़े ही खुशी महसूस करते हुए तुरंत अस्पताल पहुंच कर रक्त दान किया।

admin
the authoradmin