देश

पंजाब में एक चरण में चुनाव 14 फरवरी को मतदान

24Views

चंडीगढ़
निर्वाचन आयोग ने (Election Commission of India) पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का (election dates 2022) ऐलान कर दिया है। पंजाब में विधानसभा (Punjab Assembly Elections) चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने सभी 117 सीटों पर मतदान का विस्तृत कार्यक्रम (Punjab Polling Schedule) जारी कर दिया है। राज्य में एक चरण में सभी 117 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवारों को सुविधा ऐप के जरिए ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी गई है।

पंजाब चुनाव का पूरा कार्यक्रम
कुल विधानसभा सीटें- 117
नामांकन की आखिरी तारीख- 28 जनवरी
नामांकन पत्रों की जांच- 29 जनवरी
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 31 जनवरी
मतदान- 14 फरवरी
रिजल्ट- 10 मार्च

admin
the authoradmin