भोपाल
लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य हुए कांग्रेस के पूर्व राष्टÑीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मामले पर प्रदेश में कांग्रेस के तेवर तीखे होंगे। इस मुद्दे का कांग्रेस जनता के बीच में भी यहां पर भी भुनाने की योजना में हैं। इसी क्रम में महाराष्टÑ के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भोपाल आने वाले हैं। वे बुधवार को भोपाल आ रहे हैं।
बताया जाता है कि चव्हाण यहां पर पत्रकार वार्ता कर इस मुद्दे पर कांग्रेस का पक्ष रखेंगे। जिसमें वे राहुल गांधी के मामले को लेकर मीडिया के सामने कांग्रेस की बात रखेंगे। इसके साथ ही वे प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ भी इस मामले को लेकर एक बैठक करेंगे। इस बैठक में एक मात्र इश्यू होगा कि इस मामले को प्रदेश की जनता के बीच न सिर्फ लेकर जाया जाए, बल्कि जनता के बीच में राहुल गांधी के प्रति सहानभूति का माहौल भी तैयार किया जाए। इसके लिए वे प्रदेश के नेताओं के साथ मिलकर रणनीति बनाएंगे। वहीं एआईसीसी ने इस मुद्दे पर राज्यों में धरने-प्रदर्शन के साथ अन्य आंदोलन करने को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि इसी मामले पर रविवार को कांग्रेस ने जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया था, लेकिन भोपाल में ही कांग्रेस के इस प्रदर्शन में ज्यादा कार्यकर्ताओं और नेताओं के शामिल नहीं होने को लेकर भी इस बैठक में बातचीत हो सकती है। नेताओं और कार्यकर्ताओं की संख्या ज्यादा नहीं जुटने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल नाराज बताए जाते हैं।
You Might Also Like
अमित शाह के बचाव में बीजेपी, पलटवार को बनाई रणनीति, ‘कांग्रेस-सपा दलितों की सबसे बड़ी दुश्मन’
लखनऊ भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विपक्षी दलों का विरोध जारी है। ऐसे में...
मोहन भागवत की टिप्पणी पर संजय राउत का पलटवार, कहा- ‘शिवसेना और कांग्रेस ने भी राम मंदिर आंदोलन में योगदान दिया’
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को...
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में डिनर को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया
नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में आयोजित एक...
संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में संजय राउत का तंज, ईडी और एफबीआई को सौंप दें केस
मुंबई संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में शिकायत क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। इसको लेकर...