खरगोन में पुलिस बड़ी कार्रवाई, पंजाब से खरीदने आया तस्कर गिरफ्तार, 11 पिस्टल-कट्टा बरामद
खरगोन
मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने पंजाब के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सात देशी पिस्टल और चार देशी कट्टा समेत कुल 11 अवैध हथियार बरामद किया गया है। वहीं एक सिकलीगर समेत तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
खरगोन जिले के गोगांवा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर गगनदीप बालाचौर पंजाब का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से 7 देशी पिस्टल और 4 देशी कट्टे बरामद किए, जिनकी कुल कीमत करीब दो लाख 35 हजार रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई गोगांवा थाने के क्षेत्रीय पुलिस ने बिलाली गांव के पास स्विफ्ट कार में अवैध हथियारों के साथ तस्कर को पकड़ते हुए की। पुलिस के मुताबिक, तस्कर गगनदीप इन हथियारों को कहीं और ले जा रहा था, तभी उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने इस मामले में सुनील जो कि पंजाब का ही रहने वाला है, वह मौके से फरार हो गया है। वहीं विशाल सिकलीगर और उसका एक साथी रवि जो ग्राम रेवटा का रहने वाला है, यह सभी फिलहाल फरार हैं।
पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इस मामले का खुलासा एसपी धर्मराज मीना ने किया। उन्होंने कहा कि सभी फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। गोगांवा पुलिस की इस बड़ी सफलता पर स्थानीय जनता ने भी पुलिस को सराहा है। साथ ही अवैध हथियारों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
You Might Also Like
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
मैहर मध्य प्रदेश के मैहर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का प्यार उसकी हत्या की वजह बन गया। युवती...
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
बुधनी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में बड़ा हादसा हो गया। बुदनी के ग्राम सियागेन में पुल निर्माण कार्य...
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा...
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है:...