Poco का नया 5G स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। पोको के इस फोन को कल यानी 1 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इसा लॉन्च इवेंट देश की राजधानी दिल्ली में होगा। साथ ही लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसे कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। लॉन्च से पहले कंपनी की डिटेल लीक हो गई है। Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन के साथ POCO Buds X1 इयरबड्स को लॉन्च किया जाएगा।
लाइटवेट डिजाइन में आएगा फोन
POCO M6 Plus 5G में ड्यूल साइड ग्लास और स्टाइलिश रिंग फ्लैश दिया गया है। फोन की थिकनेस 8.32mm है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन IP53 रेटिंग के साथ आएगा। अगर कलर ऑप्शन की बात करें, तो फोन मिस्टी लैवेंडर, आइस सिल्वर और क्लासिक ग्रेफाइल ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।
मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन में 6.79 इंच FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें 120Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 108MP का होगा। साथ ही एक अन्य 2MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। यह फोन 9 इन 1 पिक्सल बाइनरिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन में 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर और बैटरी
फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 16GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम के साथ आएगा। POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS पर बेस्ड होगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5030 mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। साथ ही 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा। फोन एआर ब्लास्टर के साथ आएगा।
You Might Also Like
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एमपी घूमने आए, दो दिनों तक रहेंगे
खरगोन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को प्रशंसकों की भीड़ में घिर गए। उनका कार तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया।...
मोबाइल-लैपटॉप से नजर हो रही कमजोर? अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, चश्मे से बच पाएंगे
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और मोबाइल-लैपटॉप की लगातार स्क्रीन टाइम ने सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर ही डाला...
T20 World Cup 2026: धोनी को BCCI का बड़ा ऑफर, पूर्व क्रिकेटर ने ली चुटकी
इंदौर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी को एक बड़ा ऑफर दिया है। ऐसी खबरें...
भारतीय हॉकी टीम की शानदार जीत, जापान को 3-2 से हराया, हरमनप्रीत बने हीरो
पटना बिहार के राजगीर में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है....