PM मोदी का 73वां जन्मदिन आज, CM योगी समेत कई प्रमुख नेताओं ने दीं जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अनेक प्रमुख नेताओं ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री आज 73 साल के हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘‘मां भारती के परम उपासक, 'नए भारत' के शिल्पकार, 'विकसित भारत' के स्वप्नद्रष्टा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!''
केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स' पर अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री को आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया और उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु होने की कामना की। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ने भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा,‘‘ नव विचारधारा के संवर्धक, देश के प्रति सदैव समर्पित, राष्ट्रहित में अनेक ऐतिहासिक फैसलों के प्रणेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।
You Might Also Like
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
किश्तवाड़ एनकाउंटर पर बोले विधायक शगुन परिहार: पाकिस्तान से आए आतंकी बच नहीं पाएंगे
किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी एनकाउंटर के बारे में बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विधायक शगुन परिहार...
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...