नई दिल्ली
भारत सरकार देश में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का संचालन कर रही है। इस योजना के अंतर्गत सरकार सालाना 6 हजार रुपये की वित्तीय मदद किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेकर किसान बीज, खाद और अन्य छोटी मोटी कृषि जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रही है। इस योजना का लाभ देशभर में करोड़ों किसान ले रहे हैं। सरकार अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 19 किस्तों को जारी कर चुकी है। कई किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि सरकार कब तक इस स्कीम की 20वीं किस्त जारी कर सकती है?
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रह है कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी कर सकती है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर रहेंगे। हालांकि, किस्त जारी करने की तारीख का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।
वे किसान जिन्होंने योजना में अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनको अगली किस्त मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया क्या है?
ई-केवाईसी कराने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना है। वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको ई-केवाईसी के विकल्प का चयन करना है।
नेक्स्ट स्टेप पर 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करें। यह करने के बाद उस नंबर पर आए ओटीपी को बॉक्स में फिल करना है। इस प्रक्रिया की मदद से आप आसानी से योजना में अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
You Might Also Like
राष्ट्रपति के संदर्भ की जांच 19 अगस्त से : सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि राज्य विधानसभाओं की ओर से पारित विधेयकों को मंजूरी देने की...
25 दिन में 3 लाख 83 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा
श्रीनगर, अमरनाथ यात्रा में अब तक 3.83 लाख से अधिक तीर्थयात्री शामिल हो चुके हैं। इस वार्षिक तीर्थयात्रा के समापन...
श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 5 मछुआरों को किया गिरफ्तार
चेन्नई, रामेश्वरम के पांच तमिल मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने मंगलवार तड़के कच्छतीवू (नेदुंथीवु) द्वीप के पास गिरफ्तार कर लिया।...
मंडी के जेल रोड में बादल फटने की घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक : सीएम सुक्खू
मंडी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कार्यालय की ओर से मंगलवार को मंडी जिले में बादल फटने से...