छत्तीसगढ़

सुचारू संचालन के लिए जिले के अन्य डिपो से यथाशीघ्र चांवल उठांए: कलेक्टर

24Views

रायपुर

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने भारतीय खाद्य निगम, खाद्य भंडारण डिपो मंदिरहसौद का निरीक्षण किया तथा कस्टम मीलिंग राईस उपार्जन कार्य का समीक्षा किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय रायपुर के मंडल प्रबंधक श्री रवि प्रकाश एवं रायपुर डीएमओ श्री शशांक सिंह राजपुर उपस्थित थे।

कलेक्टर ने वर्तमान खरीफ वर्ष में चल रहे कस्टम मीलिंग राईस उपार्जन कार्य के बारे में जानकारी ली। इस पर मंडल प्रबंधक ने बताया कि इस वर्ष 1लाख 23 हजार मेट्रिक टन से ज्यादा उपार्जित चांवल मंदिरहसौद डिपो में जमा हो चुका है, जो की पिछले वर्ष की सामानांतर अवधि से 108 प्रतिशत अधिक है। चांवल जमा कार्य में और तेजी लाने के लिए लगभग 160 अतिरिक्त श्रमिकों की तैनाती के आदेश भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा जारी किया गया हैं। जिसमे से 91 श्रमिक मंदिरहसौद डिपो में कार्यरत हो चुके हैं तथा शेष श्रमिक लगभग एक सप्ताह में डिपो में संलग्न कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया की पिछले 45 दिन से डिपो को लगातार खुला रखते हुए कस्टम मीलिंग राईस उपार्जन का कार्य किया जा रहा हैं तथा खाली जगह बनाने हेतु डिपो से चांवल का निर्गमन अन्य राज्य कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखण्ड को भी लगातार किया जा रहा हैं।
कलेक्टर ने नेवरा डिपो में कार्य के सुचारू रूप से संचालन के लिए जगह खाली करने की बात कही। डीएमओ रायपुर ने भी बताया कि भारतीय खाद्य निगम के अन्य डिपो नेवरा, राजिम में खाली जगह ना होने के कारण कस्टम मीलिंग राईस उपार्जन का कार्य प्रभावित हो रहा हैं। इस पर भारतीय खाद्य निगम मंडल प्रबंधक ने बताया की भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय नई दिल्ली ने रेलवे से अधिकतम रेक भारतीय खाद्य निगम को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया था, जिसके सन्दर्भ में रेल्वे बोर्ड ने भारतीय खाद्य निगम को प्राथमिकता पर रेक उपलब्ध करने के आदेश 12 जनवरी को जारी कर दियें हैं।इससे भारतीय खाद्य निगम को अधिकतम रेक मिलने तथा डिपो में खाली जगह लगातार बनने से कस्टम मीलिंग राईस उपार्जन के कार्य में और भी तेजी आयेगी।

admin
the authoradmin