Latest Posts

मध्य प्रदेश

PHQ हुआ सक्रिय, अगले महीने राष्ट्रपति आएंगे MP

5Views

भोपाल
राष्टÑपति रामनाथ कोविंद अगले महीने मध्य प्रदेश के दो दिन के दौरे पर आने वाले हैं। वे 6 और 7 मार्च को जबलपुर में रहेंगे। इस दौरान वे हाईकोर्ट के कार्यक्रम में शामिल होंगे। हालांकि उनका अभी आॅफिशियल प्रोग्राम जारी नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में तैयारियों शुरू कर दी है।

उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय अभी से होमवर्क कर रहा है। पुलिस मुख्यालय ने जबलपुर के आला पुलिस अफसरों से सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट मांगी है। बताया जाता है रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मुख्यालय से अफसर जबलपुर का दौरा करके आएंगे। जहां पर वे सुरक्षा की समीक्षा करेंगे। राष्टÑपति का जहां-जहां जाने का कार्यक्रम हो सकता है, वहां पर पुलिस अफसर भी सुरक्षा को देखेंगे। राष्टÑपति की सुरक्षा के लिए कितना अतिरिक्त बल भेजा जाएगा इसकी समीक्षा भी पुलिस मुख्यालय से अफसर जबलपुर जाकर तय करेंगे।

ऐसा बताया जा रहा है कि  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जबलपुर प्रवास के दौरान भेड़ाघाट भी जा सकते हैं। वहां भेड़ाघाट की संगमरमरीय वादियों को देखने के लिए नौका विहार कराने की भी योजना बन रही है।

जिसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। नौका विहार पंचवटी घाट से किया जाता है जहां उतरने के लिए दर्जनों खड़ी सीढ़िया है। ऐसे में राष्ट्रपति के दौरे से पहले लिफ्ट चालू करने की कवायद हो रही है ताकि सीधे लिफ्ट के सहारे घाट पर उतरा जा सके। यहां से वे नौका विहार भी कर पाएंगे।

admin
the authoradmin