भोपाल.
भगवार राम के आदर्शों एवं मूल्यों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी ‘राम विश्व पटल पर’ का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। राज्य संग्रहालय में सात दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ श्री शिव शेखर शुक्ला (आईएएस) प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग ने किया। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य के प्रागैतिहासिक स्मारकों और कलाकृतियों के संरक्षण में एक अग्रणी राज्य रहा है। यह प्रदर्शनी मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने एवं हमारे ऐतिहासिक मूल्यों से आमजन को अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
पुरातत्व संचालनालय, मप्र की आयुक्त श्रीमती उर्मिला शुक्ला ने बताया कि प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए यह एक शुभ अवसर हैं, क्योंकि अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। प्रदर्शनी में मौजूद प्राचीन कलाकृतियों, पेंटिग्स, पत्थर की पट्टियों जैसे प्रमुख आकर्षण मौजूद हैं, जिनके माध्यम से भगवान राम के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का एक व्यापक वर्णन मिलता है। पहले दिन काफी संख्या में लोग पहुंचे और भगवान राम की विरासत को समाहित करने वाले समृद्ध इतिहास और कलात्मक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हो गए। 19 – 25 जनवरी, 2024 तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में आगंतुकों सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच श्री रामचंद्र भगवान के छायाचित्रों को देख सकेंगे।
You Might Also Like
प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली
जबलपुर प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर...
कोरोना के बाद कैसे बढ़ा थर्ड एसी का जलवा, देखे रेलवे के ये रिकॉर्ड
नई दिल्ली भारतीय रेलवे के जरिए रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. यात्रियों के लिए रेलवे हजारों...
मुसाफिरों के लिए रेलवे ने खड़ी की परेशानी, इस रूट की 50 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल
नई दिल्ली भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने अपनी जिंदगी में कभी ट्रेन से सफर न किया...
श्रीकृष्ण और पूतना से जुड़ी है होली की पौराणिक कथा
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वर्ष के अंतिम माह फाल्गुन माह पूर्णिमा को होलिका दहन होता है। होली की पौराणिक कथा...