Latest Posts

देश

एक झटके में करोड़पति बना फार्मेसी कर्मी, बैंक ने इस वजह से फ्रीज कर दिया अकाउंट

14Views

 चेन्नई
चेन्नई में एक फार्मेसी कर्मचारी उस समय हक्का-बक्का रह गया जब उसके कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में 753 करोड़ रुपये जमा होने का मैसेज मिला, लेकिन कुछ ही देर बाद बैंक ने उसका खाता यह कहते हुए फ्रीज कर दिया कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यह राशि उसके खाते में जमा हो गई।

दोस्त को ट्रांसफर किए दो हजार
मजेदार बात ये है कि बैंक का मैसेज मिलने से कुछ समय पहले ही उसने दो हजार रुपये अपने दोस्त को ट्रांसफर किए थे। उसके खाते में तीन हजार रुपये थे। मोहम्मद इदरीस पिछले 10 वर्षों से चेन्नई के तेनाम्पेट क्षेत्र में रह रहा है और एक फार्मेसी में काम करता है। शनिवार सुबह इदरीस को जब भारी भरकम राशि अपने खाते में जमा होने का मैसेज मिला तो उसने तुरंत बैंक से संपर्क किया और इसके बारे में पूछताछ की। इसके बाद बैंक ने उसे ठीक से जवाब दिए बिना ही तुरंत उसका खाता फ्रीज कर दिया।

सौ करोड़ रुपये जमा होने की यह तीसरी घटना 
तमिलनाडु में पिछले महीने आम आदमी के बैंक खाते में कई सौ करोड़ रुपये जमा होने की यह तीसरी घटना है। एक दिन पहले ही तंजावुर के गणेशन ने बताया था कि उसके कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 756 करोड़ रुपये जमा हुए। उसने तुरंत बैंक अधिकारियों को सूचित किया और उसके बाद उसके खाते से मनी रिवर्ट हो गई। यही नहीं, एक महीने पहले चेन्नई में एक कैब ड्राइवर राजकुमार के खाते में थोड़े समय के लिए गलती से तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक खाते में 9000 करोड़ रुपये जमा हो गए थे।

admin
the authoradmin