सियासत

PDP नेता वहीद पारा को मिली जमानत, NIA ने किया था अरेस्ट

48Views

श्रीनगर
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की युवा शाखा के अध्यक्ष वहीद उर रहमान पारा को हिजबुल मुजाहिदीन के साथ कथित संबंधों को लेकर डेढ़ महीने की हिरासत के बाद जमानत मिल गई है। पारा को बीते साल 25 नवंबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2019 के संसदीय चुनाव के दौरान आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के साथ मिलकर साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पीडीपी की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद पारा को यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक अदालत ने जमानत दे दी। अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में दक्षिण कश्मीर के अपने गृह नगर पुलवामा जिले से जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव जीतने वाले पारा को एनआईए अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें एक लाख रुपये की जमानत राशि पर जमानत दी।

admin
the authoradmin