राजीव भवन से बैठक के बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाइल चोरी, गृहमंत्री शर्मा बोले – कांग्रेसियों को संस्कार ठीक रखना चाहिए

रायपुर
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन से बैठक के बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाइल चोरी हो गया. इसे लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस कार्यालय में बैठक उनके अपने लोगों के बीच हो रही थी, तो मोबाइल कैसे गायब हुआ, इसका जवाब उन्हें खुद देना चाहिए.
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पार्टी की अंदरूनी बैठक में पीसीसी चीफ का मोबाइल गायब होना बड़ी बात है. जब अंदर वे इस तरह की गड़बड़ कर रहे हैं, तो जरा सोचिए बाहर और कैसी-कैसी गड़बड़ करते होंगे. कांग्रेसियों को संस्कार ठीक रखना होगा.
खड़गे के दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री का बयान
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के दौरे पर प्रतिक्रया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक नहीं, बल्की बार-बार सनातनी परंपरा का अपमान किया है. हर एक मूल्यों का अपमान करने वाले व्यक्ति का कोई स्वागत नहीं किया जाएगा.
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने की अमिताभ जैन की तारीफ
मुख्य सचिव अमिताभ जैन की विदाई पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उनकी सराहना की और कहा कि अमिताभ जैन एक बेहद सक्षम और कुशल प्रशासनिक अधिकारी हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं. उनकी कार्यशैली, अनुभव और ज्ञान से राज्य को कई स्तरों पर लाभ मिला है. उन्होंने हमेशा दक्षता और प्रतिबद्धता के साथ काम किया है. उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जो भी नया परिवर्तन होगा, वह निश्चित रूप से सकारात्मक दिशा में होगा.
राधिका खेड़ा को लेकर बोले उपमुख्यमंत्री शर्मा
दीपक बैज के मोबाइल चोरी पर राधिका खेड़ा ने कांग्रेस मुख्यालय पर सवाल दागे. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि राधिका खेड़ा के साथ जो कुछ यहां हुआ था, वह वाकिये काफी बड़ा विषय था. इसकी शिकायत भी खुद उन्होंने की थी. लेकिन कांग्रेस आज भी प्रदेश कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने से बचते हैं. ऐसे में सवाल जरूर उठता है कि आखिर इसके पीछे क्या कारण है. उन्होंने आगे कहा कि विष्णुदेव की सरकार भविष्य में नया क़ानून लेकर आएगी, जिसके तहत सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा.
You Might Also Like
छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की
रायपुर, देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति...
रायपुर में स्थापित होगा अत्याधुनिक बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर: मुख्यमंत्री साय की विशेष पहल पर 20.55 करोड़ की स्वीकृति
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की...
छत्तीसगढ़ में एक साथ दो कोर्स करने वाले छात्रों को HC से बड़ा झटका, कहा- परीक्षा कार्यक्रम बदलवाने का नहीं है अधिकार
बिलासपुर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने परीक्षा कार्यक्रम बदलवाने की याचिका के मामले में एक अहम निर्णय दिया है। निर्णय में...
सरगुजा में एक प्रसूता ने 3 बच्चों को जन्म दिया, महिला ने दो अलग-अलग अस्पतालों में इन बच्चों को जन्म दिया
अंबिकापुर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र के एक छोटे से गांव देवीगंज की रहने वाली सूरजमणी ने हाल ही में...