Latest Posts

Uncategorized

पेरिस के मेयर ने युद्ध के दौरान एकजुटता दिखाते हुए यूक्रेन के ओलंपिक एथलीटों का सम्मान किया

पेरिस
पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो ने 2024 ओलंपिक के दौरान एकजुटता दिखाने के लिए यूक्रेन के खिलाड़ियों को फ्रांस की राजधानी के सर्वोच्च गौरव ‘ग्रैंड वर्मील’ पदक से सम्मानित किया। हिडाल्गो ने कहा, ‘‘मैं आज आपके दुख और गर्व दोनों की कल्पना कर सकती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह जानकर दुख हुआ कि आपके देश पर अभी भी हमला हो रहा है और वह युद्ध में है। आपके कई दोस्त, आपके रिश्तेदार अग्रिम पंक्ति में हैं और लड़ रहे हैं।’’

यूक्रेन की नौकायन खिलाड़ी अनास्तासिया कोजेनकोवा और डाइविंग खिलाड़ी ओलेक्सी सेरेडा ने देश के सभी खिलाड़ियों की ओर से पदक प्राप्त किये। इन दोनों ने पहले ही अपनी ओलंपिक प्रतियोगिताएं समाप्त कर ली हैं। उन्होंने  यूक्रेन के अन्य एथलीटों के एक समूह का नेतृत्व किया, जो पेरिस के भव्य सिटी हॉल में स्वागत समारोह में शामिल हुए थे। यूक्रेन के लिए इस ओलंपिक में पदक जीतने वाले दोनों खिलाड़ी इस समारोह में मौजूद नहीं थे।

 

admin
the authoradmin