धौलपुर में 2 ग्रामीणों पर पैंथर ने किया हमला, अब ट्रेंकुलाइज करके पकड़ेंगे

12Views

धौलपुर.

मनिया थाना क्षेत्र के गांव मांगरोल में घुसे पैंथर ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। रात भर से पैंथर एक मकान में छिपकर बैठा है। वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू करने के प्रयास विफल होने पर अब सवाई माधोपुर से ट्रेंकुलाइज टीम बुलाई गई है। स्थानीय ग्रामीण मनोज कुमार सोनी ने बताया कि मंगलवार शाम गांव के एक किसान के पशुबाड़े में पैंथर छिपकर बैठ गया था।

परिवार की महिला पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जब पशुबाड़े में गई तो पैंथर ने उस पर हमला करने का प्रयास किया। इसके बाद वह आबादी में बाहर निकल आया और दो ग्रामीणों पर हमला करने के बाद एक खंडहरनुमा मकान में छिपकर बैठ गया। ग्रामीणों ने स्थानीय मनिया थाना पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी देवेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम को बुलाया। रातभर रेस्क्यू करने के बाद भी पैंथर नहीं पकड़े जाने पर अब टीम ने सवाई माधोपुर से ट्रेंकुलाइज टीम बुलाई है, जो पैंथर को ट्रेंकुलाइज करके कब्जे में लेगी। तब तक वन विभाग ने ग्रामीणों को घरों में बंद रहने की नसीहत दी है।

admin
the authoradmin