महंगाई की मार से बेहाल पाकिस्तानी, अब लाहौर में आटा के लिए एक-दूसरे से लड़ पड़े लोग
इस्लामाबाद
पाकिस्तान में आर्थिक संकट लगातार गहराता जा रहा है। आलम यह है कि पाकिस्तानी जनता को आटा तक के लिए आपस में लड़ना-झगना पड़ रहा है। जी हां, लाहौर से एक ऐसी ही घटना का वीडियो सामने आया है जहां लोग आटे के लिए एक-दूसरे से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। आटा के साथ ही पाकिस्तान के लोग ईंधन और बिजली की किल्लत का भी सामना कर रहे हैं। सरकार ने फ्यूल और बिजली बचाने के लिए कई इलाकों में दुकानें व मैरिज हॉल तक बंद कर दिए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर में आटे का संकट और ज्यादा गहरा हुआ है क्योंकि वहां के बाजार में सब्सिडी वाले आटे का स्टॉक कम हो गया है। संकट के पीछे का कारण खाद्य विभाग और आटा मिलों के बीच कुप्रबंधन को बताया जा रहा है। यहां बीते दो हफ्तों में आटे की कीमत में प्रति पैकेट 300 रुपये का इजाफा हुआ है। लाहौर में अब 15 किलो आटे की थैली 2,050 रुपये में बिक रही है। इतनी महंगाई में बहुत से लोगों को खाने के लिए रोटी तक नसीब नहीं हो रही है।
महंगाई की मार झेलने को मजबूर जनता
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में महंगाई की मार से लोग इस कदर त्रस्त हैं कि सब्सिडी वाले आटे के लिए टूट पड़ रहे हैं। सस्ता आटा लेने के लिए सिंध प्रांत के मीरपुर खास जिले से भी भगदड़ की खबर आई है। इस दौरान कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि लोगों को खबर मिली थी कि सब्सिडी वाला आटा मिलने वाला है जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। आटा हर किसी को न मिल पाने पर लोग हंगामा करने लगे और देखते ही देखते भगदड़ मच गई।
आटा के साथ LPG गैस की भी किल्लत
पाकिस्तान में आटे की कीमतों में बढ़ोतरी उन संकटों में नया है, जिससे सरकार पिछले कुछ दिनों से लगातार दो-चार हो रही है। चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच पाकिस्तानी सरकार अपने लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने में भी विफल साबित हो रही है। लोगों को एक तरफ बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ लोग प्लास्टिक की थैलियों में एलपीजी (खाना पकाने की गैस) ले जाने को मजबूर हैं। कई इलाकों में एक गैस सिलेंडर की कीमत 10 हजार रूपये तक पहुंच गई है।
You Might Also Like
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...
स्पेसएक्स को बचाने के लिए एलन मस्क ने बेच दी थी अपनी गाड़ी, उसने किया कमाल
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की ऑटो कंपनी टेस्ला के बारे में तो पूरी दुनिया जानती...
भारत के बारे में जानने और समझने की रुचि दुनिया भर में लगातार बढ़ रही: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे लिंडनर
नई दिल्ली भारत के बारे में जानने और समझने की रुचि दुनिया भर में लगातार बढ़ रही है। 2000 के...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से सम्मानित किया
कुवैत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के अमीर शेख मशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह ने कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द...