पंजाब के स्कूलों में चल रहे Exams के बीच दिया आदेश, अपने स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार करें

4Views

चंडीगढ़
SCERT पंजाब ने राज्य के सभी प्राइमरी स्कूलों के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किए है। यह आदेश पहली से चौथी कक्षा की वार्षिक परीक्षा से संबंधित है, जोकि 17 मार्च से 21 मार्च 2025 तक हो रही है। SCERT ने परीक्षा की पार्दिशता को यकीनि बनाने के लिए स्कूलों को निर्देश दिए है कि वे 18 मार्च से 21 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं  के लिए अपने स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार करें। इससे पहले मुख्य दफ्तर से भेजे गए प्रश्न पत्रों को सिर्फ Sample के रूप में इस्तेमाल किया जाएं।

जारी हुए पत्र के अनुसार पहली से चौथी कक्षा तक वार्षिक परीक्षा 17 से 21 मार्च 2025 तक हो रही है।  ऐसे में स्कूलों को 18 से 21 मार्च तक के पेपर अपने स्तर पर तैयार करने के आदेश दिए है। पहले भेजे गए पेपर सिर्फ सैंपल के तौर पर इस्तेमाल किए जाएं। परीक्षा की पारदर्शिता  को यकीनन बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही SCERT ने सभी स्कूलों को उक्त आदेशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है, इस फैसले का उद्देश्य परीक्षा प्रणाली का और भी पारदर्शी बनाना है। उक्त सारी जानकारी अध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है।

 

admin
the authoradmin