विपक्षी एकता को लगा झटका, आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन से खुद को किया बाहर

नई दिल्ली
विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ब्लॉक की होने जा रही अगली महत्वपूर्ण बैठक से आम आदमी पार्टी (AAP) ने खुद को अलग कर लिया है. पार्टी की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि वह इस बैठक में हिस्सा नहीं लेगी. पार्टी ने खुद को इंडिया गठबंधन से अलग कर दिया है. आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी इंडिया ब्लॉक से बाहर हो चुकी है.
क्या बोले संजय सिंह?
आज तक से बातचीत में उन्होंने कहा, "इंडिया ब्लॉक लोकसभा चुनाव के लिए था. लोकसभा चुनाव के बाद हमने हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़े. इसके अलावा पंजाब और गुजरात में उपचुनाव भी हमने अकेले लड़े. आप अब इंडिया ब्लॉक का हिस्सा नहीं है. हमारे पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम इंडिया ब्लॉक से बाहर हैं."
संसद में रणनीति के बारे में उन्होंने कहा, "संसदीय मुद्दों पर हम टीएमसी, डीएमके जैसी विपक्षी पार्टियों का समर्थन लेते हैं और वे भी हमारा समर्थन लेते हैं."
बीजेपी पर कसा तंज
आप नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच पर संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "बीजेपी कायरों की पार्टी है. वे केवल एजेंसियों का इस्तेमाल हमारे खिलाफ कर सकते हैं. हम झुकने वाले नहीं हैं." वहीं. रॉबर्ट वाड्रा के मुद्दे पर संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा, "पिछले 10 सालों से बीजेपी 'जीजाजी' चिल्ला रही है. अगर इतने सालों में वे कोई नतीजे पर नहीं पहुंचे, तो यह उनकी नाकामी है."
You Might Also Like
BJP में अन्नामलाई की पदोन्नति तय, नई जिम्मेदारी का ऐलान जल्द
चेन्नई तमिलनाडु के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई को जल्द ही पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। उन्हें बीजेपी...
मप्र में पैर पसारने की रणनीति मैहर से बनाएगा अपना दल
- अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल होंगे शामिल भोपाल। मप्र में तीसरा विकल्प बनने अपना दल एस...
मंत्री का बड़ा दावा : BJP को मिल सकती है संसद में मजबूती, 7 सांसदों के शामिल होने की अटकलें तेज
मुंबई महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया कि विपक्षी खेमे के कुछ सांसद, विशेषकर शिवसेना (UBT)...
मांडू में Congress की 2028 तैयारी, सीनियर लीडर्स ले रहे विधायकों की ‘ट्रेनिंग क्लास’
मांडू मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी आज से धार जिले के पर्यटन स्थल मांडू में अपने विधायकों के लिए दो दिवसीय...