Latest Posts

Uncategorized

भारत में दस्तक देगा Oppo A78 5G

44Views

नई दिल्ली

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo आज वर्ष 2023 का अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। Oppo A78 5G को कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज किया है। कंपनी ने ट्विट करते हुए कहा था कि 5G की शुरुआत हो चुकी है और Oppo A78 5G के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और फास्ट स्पीड का एक्सपीरियंस करने का यह सही समय है। इस फोन में कई बढ़िया फीचर्स दिए जा सकते हैं जिसमें 33 वॉट SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 8GB की रैम, ड्यूल रियर कैमरा और मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट दिया जा सकता है। चलिए जानते हैं इस फोन के संभावित फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल।

Oppo A78 5G के संभावित फीचर्स
Oppo A78 5G में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। साथ ही 33 वॉट SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में माली-जी7 एमसी2 जीपीयू प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस है। Oppo A78 5G को हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 8 जीबी तक की वर्चुअल मेमोरी सपोर्ट भी दिया गया है।

फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम कैमरा सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट फेसिंग सेंसर दिया गया है। दोनों कैमरा सेंसर 30fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।

क्या हो सकती है कीमत: इस डिवाइस की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। Oppo ने घोषणा की है कि वह 2023 से चुनिंदा मॉडलों के लिए ColorOS अपडेट रोलआउट करेगा। साथ ही यह भी कहा है कि ये मॉडल्स Android 13 पर आधारित होंगे।

 

admin
the authoradmin