2 अगस्त से वनडे इंटरनेशनल सीरीज, इसके लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पहुंचे श्रीलंका
नई दिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट से छोटे से ब्रेक पर थे, उनके अलावा विराट कोहली भी ब्रेक पर चले गए थे। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। इसके अलावा कुलदीप यादव को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ब्रेक मिला था। विराट और रोहित दोनों ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और अब वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच गए हैं। 30 जुलाई को इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म हो जाएगी और फिर 2 अगस्त से 7 अगस्त के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया पहले दो मैच जीतकर टी20 सीरीज में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। टी20 सीरीज पालेकल में खेली जा रही है, जबकि वनडे सीरीज के तीनों मैच कोलंबो में खेले जाने हैं।
क्रिकबज की खबर के मुताबिक कप्तान रोहित, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, कुलदीप यादव और हर्षित राणा वनडे सीरीज की तैयारी के लिए कोलंबो पहुंच चुके हैं। वहीं टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी पालेकल से कोलंबो पहुंच गए हैं। अभिषेक नायर की देख-रेख में रोहित, विराट, केएल, श्रेयस, कुलदीप और हर्षित राणा वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटेंगे। वनडे स्क्वॉड के बाकी खिलाड़ी इस समय श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा हैं, टी20 सीरीज खत्म होने के बाद बाकी खिलाड़ी कोलंबो रवाना होंगे।
शुभमन गिल, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद फिलहाल टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं और ये सभी वनडे स्क्वॉड का भी हिस्सा हैं। टी20 सीरीज खत्म होने के बाद रवि बिश्नोई, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल श्रीलंका दौरे से वापस लौट सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने पहले ही साफ कर दिया था, कि निजी कारणों के चलते वो वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
You Might Also Like
एप्पल वॉच सीरीज 11 में ब्लड प्रेशर सेंसर जोड़ने की संभावना
नई दिल्ली एप्पल वॉच अब केवल एक स्मार्ट वियरेबल और स्टेटस सिंबल भर नहीं रह गई है। यह कलाई पर...
इंटरनेट शटडाउन को लेकर एक बड़ा दावा, कल रहेगा ठप ?
नई दिल्ली इंटरनेट शटडाउन को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है। सोशल मीडिया पर एक एडिटेड वीडियो पोस्ट करके...
सेल्फी स्टिकर भेजने के साथ WhatsApp में मिलेंगे ये नए फीचर
नई दिल्ली WhatsApp ने नए साल की शुरुआत नए फीचर्स के साथ की है, जो यूजर्स के अनुभव को और...
खंडवा में मुस्लिम युवक इमरान ने इस्लाम त्यागकर सनातन धर्म अपनाया
खंडवा मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मुस्लिम युवक ने इस्लाम धर्म त्याग कर सनातन हिंदू धर्म अपनाया और घर...