उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर जेपी नड्डा ने कहा- कांग्रेस ने देश को घोटालों के सिवा कुछ नहीं दिया

पिथौरागढ़
उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया। इसके बाद जेपी नड्डा मुख्यमंत्री के साथ देव सिंह ग्राउंड पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा उम्मीदवार के लिए जनता से समर्थन मांगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक जनता के साथ धोखा किया है। कांग्रेस ने देश को घोटालों के सिवा कुछ नहीं दिया। कांग्रेस ने नभ, जल, थल तीनों जगह घोटाले किए हैं। उत्तराखंड वीरों की भूमि है। कांग्रेस ने भारत की सेना पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस ने सेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस सेना के हर एक्शन का प्रमाण मांगती है।
जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। आज भारत तमाम क्राइसिस के बाद भी आर्थिक जगत में आगे बढ़ रहा है। 2014 के बाद भारत ने आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाए हैं। पीएम आवास योजना के जरिए गरीबों को घर मिला, जिसमें 1 लाख आवास केवल उत्तराखंड में बने। इसमें भी 11 हजार सिर्फ पिथौरागढ़ जिले में बनाए गए हैं।
जेपी नड्डा ने जनता से तीसरी बार अजय टम्टा के साथ प्रदेश में बीजेपी के सभी कैंडिडेट को जिताने की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में विजयश्री की हैट्रिक लगाने को तैयार है। देवतुल्य जनता के अपार समर्थन और उत्साह से साफ है कि जनता ने प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर विकास एवं राष्ट्रवादरूपी 'कमल' खिलाने का मन बना लिया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले पांच साल पूर्ण रूप से विकसित भारत और सुशासन को समर्पित होंगे।
You Might Also Like
पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला- किश्तवाड़ में सेना की वर्दी की सिलाई और बिक्री पर रोक
किश्तवाड़ पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए सेना के जवान एक...
फारूक अब्दुल्ला से मिले आनंद दुबे, कहा- आतंकवाद के खिलाफ शिवसेना (यूबीटी) सरकार के साथ, हमले के बारे में की बात
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।...
मध्यप्रदेश सेमी कंडक्टर उद्योग का अगला प्रमुख केंद्र बनेगा
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट उद्योग में एक बड़ा केंद्र बनने के...
गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी, 120 की स्पीड में चला सकेंगे गाड़ी
हरदोई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हरदोई पहुंचे. जहां उन्होंने बिलग्राम तहसील के हसनपुर गोपाल में गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण...