मध्य प्रदेश

दुर्गा पंचमी के दिन जगह जगह की गई आरती एवं भजन का आयोजन

31Views

टीकमगढ़

टीकमगढ़ जिले की तहसील पलेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टीला नरेनी जगह-जगह की गई आरती एवं भजन जैसा कि प्राचीन प्रथा के अनुसार रामनवमी के शुभ अवसर पर जगह जगह जवारे बोए जाते हैं यह कार अमावस्या के बाद परमा से किया जाता है और 9 बे दिन जवारे विसर्जन किया जाता है इसी प्रकार कल पंचमी थी पंचमी के दिन जगह जगह जवारो की आरती की गई एवं भजन भी हुई भजनों की बहुत पूजा करने वाले पंडा के द्वारा आरती की गई और सभी लोगों को प्रसाद देकर सभी दिबालौ पर आरती एवं भजन हुए हैं

खिलन अहिरवार भजन करता

हमारे द्वारा ग्राम में जब जब जवारे बोए जाते हैं हम सभी जगह भजन के लिए जाते हैं और हम जब तक भजन गाएंगे मैया के लिए जिएंगे और मैया के लिए ही भजन गाएंगे

admin
the authoradmin