छत्तीसगढ़

गुरु घासीदास जयंती 18 को, आज निकलेगी शोभायात्रा

53Views

जगदलपुर

बाबा गुरु घासीदास की 266 वीं जयंती 18 दिसंबर को मनाई जाएगी। इससे पहले 16 दिसंबर को प्रगतिशील छग सतनामी समाज के द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा दंतेश्वरी वार्ड स्थित सतनाम भवन से दोपहर 1 बजे निकाली जाएगी। जो शहर के अनुपमा चौक, गुंडाधुर चौक से होते हुए वापस सतनाम भवन पहुंचेगी। यह जानकारी समाज के जिलाध्यक्ष गंगू कुर्रे ने दी। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को बाबा की जयंती कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू और अन्य लोग शामिल होंगे। कुर्रे ने बताया कि 16 दिसंबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं शिक्षा दीक्षा और 17 दिसंबर को चौका कार्यक्रम होगा।

admin
the authoradmin