All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्य

मप्र में विधानसभा चुनाव से पहले बदल जाएंगे अधिकारी

49Views

भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते 3 साल से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारियों के तबादला करने के निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने मप्र समेत, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोर के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि चुनाव के चलते अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे। मप्र में 6 जनवरी 2024 को 3 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले अधिकारियों को हटाने को कहा गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव कार्य में लगने वाले अधिकारी जिनमें कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार समेत ब्लॉक अधिकारी एवं अन्य को हटाने को कहा है। इसी तरह पुलिस में आईजी, डीआईजी, एसपी, एएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी एवं अन्य को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी जो चुनाव कार्य में शामिल होते हैं। उन्हें हटाने को कहा गया है।

admin
the authoradmin