ग्वालियर। सामान्य बुखार के साथ ही बीपी और शुगर की दवाइयां जल्द ही सस्ती हो जाएंगी. राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 19 दवाओं की कीमतें तय कर दी हैं जिसमें इनके दाम कम किए गए हैं. जल्द ही ये दवाएं लोगों को 20 से 40 फीसदी तक कम दामों पर मिलेंगी. इसके साथ ही दैनिक उपभोग में आने वाली दवाओं के रेट भी कम करने की तैयारी चल रही है.
बुखार उतारने वाला इंजेक्शन भी सस्ता
एनपीपीए ने 19 दवाओं के रेट निर्धारित किए हैं. इनमें बुखार, ब्लडप्रेशर, खून पतला करने, गैस की शिकायत होने पर दी जाने वाली दवा, गले की एलर्जी, शुगर, नसों को मजबूत करने, विटामिन डी-3 की कमी होने पर दी जाने वाली दवा, दर्द की दवा शामिल हैं. बुखार न उतरने की स्थिति में मरीज को दिया जाने वाला इंजेक्शन भी इसमें शामिल किया गया है.
भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय द्वारा गठित एनपीपीए ने दवाओं के रीटेल प्राइस निर्धारित की हैं- दवाओं की कीमत का निर्धारण करने के लिए एनपीपीए गठित की गई थी. भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय द्वारा गठित एनपीपीए ने जिन दवाओं के रीटेल प्राइस निर्धारित की हैं उनका सबसे ज्यादा लाभ बुखार, ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों काे हाेगा.कैमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार दवाओं के रेट कम होने से गरीब मरीज लाभांवित होंगे.
पुराना स्टॉक खत्म होने के बाद कंपनियों से नया माल नए रेट पर आने लगेगा- एसोसिएशन का कहना है कि जल्द ही नए रेट पर दवाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी. हालांकि इसमें कुछ वक्त लग सकता है. पुराना स्टॉक खत्म होने के बाद कंपनियों से नया माल नए रेट पर आने लगेगा. इसके बाद लोगों को उक्त दवाएं सस्ते दामों पर मिलने लगेंगी. इधर लोगों का कहना है कि अन्य लाइफ सेविंग दवाएं एवं दैनिक उपभोग में आने वाली दवाओं के रेट भी इसी प्रकार से कम होने चाहिए.
You Might Also Like
मेरठ-नोएडा समेत यूपी के 8 जिलों में पटाखों पर सख्त बैन, उल्लंघन पर जेल और भारी जुर्माना
लखनऊ सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखों पर बैन लगाया है। इसके...
Love Jihad फंडिंग मामले का आरोपी अनवर कादरी सरेंडर, पुलिस ढाई महीने से थी तलाश में
इंदौर हिंदू युवतियों से दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपितों के वित्तपोषक कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत ने...
लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ी कामयाबी : 24 करोड़ का हाई-क्वालिटी गांजा बरामद, बैंकॉक से आया माल
लखनऊ चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई ने...
दुमका हादसा: मयूराक्षी नदी में नहाने गए 4 किशोर डूबे, एक की मौत
दुमका झारखंड के दुमका जिले में मयूराक्षी नदी में 4 किशोर डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना...