भोपाल। युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। आरबीआई एक सार्वजनिक टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म तैयार कर रही है, जिससे आपको बगैर दौड़भाग किए लोन मिलेगा, अच्छी बात यह है इस प्लेटाफार्म से कई प्रकार के लोन आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन प्रदेश के युवा यह कन्फर्म कर लें कि वे जिस प्लेटफार्म से लोन ले रहे हैं वह भरोसे लायक है या नहीं। क्योंकि हालही फर्जी लोन एप के चक्कर में एमपी में कई हादसे हो चुके हैं, इसलिए अगर आप किसी भी लोन प्लेटफार्म पर जाते हैं, तो पहले पूरी तरह संतुष्ट हो जाएं, ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। इस कॉमन प्लेटफॉर्म पर आधार ई-केवाईसी, भूमि रेकॉर्ड, सैटेलाइट डेटा, पैन सत्यापन के जरिए लोन मिल जाएगा।
हाल ही कुछ माह पूर्व एक फर्जी लोन एप के चक्कर में पडक़र मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हंसता खेलता पूरा परिवार खत्म हो गया था, माता-पिता ने लोन के चक्कर में फंसने के बाद आए प्रेशर के कारण पहले अपने दोनों बच्चों को कोल्ड ड्रिंंक्स में जहर देकर मार दिया, फिर खुद भी एक की कपड़े से फांसी का फंदा बनाकर झूल गए थे। इसलिए आप अलर्ट रहें, जब भी किसी भी लोन एप या डिजिटल प्लेटफार्म पर जाएं आप पहले उसके बारे में पूरी जानकारी निकाल लें, ताकि आपको बाद में किसी प्रकार का नुकसान नहीं उठाना पड़े।
लोगों को घर बैठे आसानी से डिजिटल कर्ज उपलब्ध कराने और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए आरबीआइ एक सार्वजनिक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है। आरबीआइ ने सोमवार को कहा, वह अपने डिजिटल लोन प्लेटफॉर्म को पायलेट आधार पर 17 अगस्त से शुरू करेगा। इससे किसान क्रेडिट कार्ड लोन, डेयरी लोन, एमएसएमई लोन, पर्सनल लोन और होम लोन लेना काफी आसान हो जाएगा। इससे पहले आरबीआई ने बैंकों के साथ मिलकर डिजिटल माध्यम से आसान कर्ज वितरण के लिए सितंबर, 2022 में मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के साथ गुजरात के चुनिंदा जिलों में पायलट परियोजना शुरू की थी, जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। इन्हीं बेहतर नतीजों के आधार पर डिजिटल कर्ज का दायरा बढ़ाया जा रहा है।
ऐसे करेगा काम…
इस प्लेटफॉर्म में मुक्त एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) है, जिससे वित्तीय क्षेत्र की इकाइयां निर्बाध रूप से जुड़ सकेंगी और बैंक ग्राहक के डिजिटल डेटा का विश्लेषण कर उन्हें तुरंत लोन दे सकेंगे। एपीआइ एक सॉफ्टवेयर है, जो दो एप्लिकेशन को एक दूसरे से बात करने और विभिन्न इकाइयों के बीच आंकड़े साझा करने का सुलभ तरीका है।
You Might Also Like
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत के बाद रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप लिया
रतलाम रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस...
रॉयल एनफील्ड की 3 नई बाइक्स जल्द होगी लांच
नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड कंपनी भारतीय बाजार में तीन नई बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। अगर आप...
नाथ संप्रदाय ने दुनिया को योग का वास्तविक अर्थ समझाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दुनिया के सभी देश, भारत की सनातन संस्कृति को समझने की...
कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच
सिंगरौली राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन किया...