मुंबई
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में नया 2025 डियो 125 (Dio 125) लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 96,749 रुपए है। इस स्कूटर को युवाओं को ध्यान में रखकर अपडेट किया गया है। अपडेटेड डियो 125 शानदार डिजाइन, अपग्रेडेड फीचर्स और बेहतर इफिसियंसी के साथ आता है, जो इसे स्पोर्टी और स्टाइलिश मोटो-स्कूटर के तौर पर अट्रेक्टिव बनाते हैं। होंडा ने डियो के पॉपुलर डिजाइन सिल्हूट को बरकरार रखा है, जबकि इसमें नए सिरे से ग्राफिक्स और कलर ऑप्शन के साथ रिफ्रेश किया है।
इसे दो वैरिएंट में DLX और H-स्मार्ट में खरीद पाएंगे। DLX की एक्स-शोरूम कीमत 96,749 रुपए और H-स्मार्ट की कीमत 1,02,144 रुपए है। नया डियो 125 अब OBD2B-अनुरूप है। इसमें 123.92cc, सिंगल-सिलेंडर, PGM-Fi इंजन है, जो 6.11 kW और 10.5 Nm का टॉर्क देता है। बेहतर फ्यूल इकॉनोमी के लिए इसमें आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी है। इस 5 कलर ऑप्शन मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल स्पोर्ट्स येलो, पर्ल इग्नियस ब्लैक और इंपीरियल रेड में खरीद पाएंगे।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें नया 4.2-इंच TFT डिस्प्ले शामिल किया गया है, जिसमें माइलेज, ट्रिप मीटर, रेंज और इको इंडिकेटर्स जैसे रियल-टाइम डेटा दिखता है। नया मॉडल Honda RoadSync ऐप के साथ भी कम्पेटेबल है, जो कॉल/मैसेज अलर्ट और नेविगेशन को कैपेबिल बनाया है। इसमें स्मार्ट चाबी, USB टाइप-C चार्जर और इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसी फीचर्स भी मिलते हैं।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और CEO, त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा कि 21 सालों से अधिक समय से डियो भारतीय बाजार में एक प्रतिष्ठित नाम रहा है, जो स्टाइल, प्रदर्शन और भरोसे का प्रतीक है। यह हमेशा से ही ट्रेंडी और भरोसेमंद मोटो-स्कूटर की तलाश करने वाले ग्राहकों की पहली पसंद रहा है। नए OBD2B डियो 125 के लॉन्च के साथ हम अपने ग्राहकों के लिए अतिरिक्त मूल्य और उत्साह के साथ, मोटो-स्कूटर के मूल कॉन्सेप्ट को बरकरार रखते हुए।
You Might Also Like
स्ट्रेस, खराब डाइट और नींद की कमी के कारण होते है डार्क सर्कल्स, ऐसे करें दूर
खराब लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स हो सकते हैं। आमतौर पर...
वर्ल्ड लिवर डे: कहीं आपका लिवर खराब तो नहीं, ऐसे करें पता
हर साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड लिवर डे 2025 मनाया जाता है ताकि लोगों को इस जरूरी अंग की देखभाल...
चक दे गर्ल सागरिका घाटगे और जहीर खान बने मम्मी-पापा, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म
मुंबई सागरिका घाटगे और जहीर खान ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। दोनों पैरेंट्स बन गए हैं...
बड़ा बदलाव करने जा रहा Google, दुनियाभर का डोमेन होगा चेंज
नई दिल्ली Google ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके बाद दुनियाभर के यूजर्स को बदलाव देखने को मिलेगा. मंगलवार...