Latest Posts

All Type Of Newsप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

अब मासिक वेतन के हकदार होंगे अतिथि शिक्षक

223Views

भोपाल। अतिथि शिक्षक अब मासिक वेतन के हकदार होंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की है । वह राजधानी के लाल परेड मैदान में हुए शिक्षक पंचायत में बोल रहे थे। यह स्कूल शिक्षा और जनजातीय विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।इस अवसर पर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के साथ जनजाति विभाग की मंत्री मीना सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण है कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश की विभिन्न स्कूलों में अस्थायी व्यवस्था के तहत पढ़ा रहे करीब 64 हजार शिक्षकों को फायदा होगा। भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षक पंचायत में मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद अतिथि शिक्षकों के नियमित होने का रास्ता खुल गया है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी। जबकि इसके पहले प्रति माह नियमित वेतनमान देते हुए अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे एक साल का किया जाएगा।

यह भी पढ़ें….शिवराज ने बुलाई अतिथि शिक्षको की पंचायत

  • यह फायदा भी
    ◊- अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि –
    ◊- वर्ग-1 में 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेगा मानदेय
    ◊- वर्ग-2 में 7 हजार की जगह अब 14 हजार मानदेय
    ◊- वर्ग -3 में 5 हजार की जगह अब 10 हजार मानदेय मिलेगा
    ◊- शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षिकों को 25% की जगह 50% आरक्षण मिलेगा।
    ◊- उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेंगे।
    – महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी।
admin
the authoradmin