अब भीतरघातियों पर कांग्रेस ने कार्रवाई करने का मन बना लिया, मध्य प्रदेश में मिली हार के बाद कांग्रेस काफी सख्त

भोपाल
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद अब पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों और भीतरघातियों पर कांग्रेस ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ पार्टी को शिकायतें मिली हैं। जिन पर पार्टी कड़ी कार्यवाही कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 79 नेताओं को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।
कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के विरुद्ध काम करने वाले भीतरघातियों पर कार्रवाई को लेकर फैसला लिया गया है। पार्टी ने ऐसे नेताओं को कारण बताओं नोटिस भी दिया है जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के विरुद्ध काम किया। 10 दिन बाद फिर से बैठक होगी इस दौरान जिन नेताओं के खिलाफ शिकायतें हैं उसकी भी जांच की जाएगी।
आपको बता दें की विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लगातार शिकायतें अन्य कार्यकर्ता कर रहे थे। जिसके बाद कांग्रेस के अनुशासन समिति की बैठक हुई। 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायतें मिली है जिन्होंने पार्टी के विरुद्ध काम किया है। जिनके ऊपर पार्टी बड़ा एक्शन ले सकती है।
You Might Also Like
लोकपथ मोबाइल ऐप की सफलता की प्रथम वर्षगांठ पर मंत्री श्री सिंह ने दी बधाई
भोपाल मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग द्वारा विकसित लोकपथ मोबाइल ऐप ने अपनी पहली वर्षगांठ के साथ एक सराहनीय उपलब्धि...
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप प्रदेश में मातृ भाषा को दिया जाये बढ़ावा
भोपाल केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि प्रदेश में स्कूल शिक्षा में मातृ-भाषा हिन्दी को बढ़ावा...
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद राहत, हाई कोर्ट से 18 साल बाद न्याय मिला
जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए 18 साल आरोपी के पक्ष में फैसला सुनाया...
कलेक्टर ने की रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाईन की समीक्षा
रेलवे तथा राजस्व अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें - कलेक्टर सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाईन के...