नई दिल्ली
Nothing के अपकमिंग स्मार्टफोन Nothing Phone 3(a) में iPhone 16 जैसा फीचर दिया जाएगा। फोन को अगले माह 4 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाना है। इस अपकमिंग फोन में डेडिकेटेड कैमरा बटन दिया जाएगा। यह कैमरा कंट्रोल बटन आईफोन 16 जैसा होगा, जिसकी मदद से फोन से फोटो और वीडियो को कैप्चर किया जा सकेगा।
फोटो और वीडियो कैप्चर करने में होगी आसानी
Nothing Phone 3 (a) के कैमरा कंट्रोल बटन का ऐलान सोशस मीडिया से किया गया है, जिसमें एक पोस्ट में फोन का साइड दिख रहा है, जिसमें कैमरा कंट्रोल बटन को देखा जा सकता है। इस कैमरा कंट्रोल बटन को स्टैंडर्ड पावर बटन के साथ दिया गया है। इन नए हार्डवेयर के साथ क्विक कैमरा एक्सेस कंट्रोल मिलेगा। इस तरह का फीचर आईफोन 16 सीरीज के साथ ही Oppo Find X8 सीरीज स्मार्टफोन में दिया गया है।
कैमरे के मामले में दिखेगा अपग्रेड
Nothing Phone 3(a) स्मार्टफोन में नए कैमरा बटन के साथ कुछ कैमरा अपग्रेड देखने को मिलेंगे। जैसे कंपनी पहली बार नया ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है। ऐसा रिपोर्ट हैं कि फोन में 50MP मेन कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 50MP 2x टेलिफोटो लेंस सपोर्ट दिया जा सकता है।
मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी
रिपोर्ट की मानें, तो Nothing Phone 3(a) स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन में 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन को एक्सक्लूसिव भारत के फ्लिपकार्ट स्टोर पर बेचा जाएगा।
क्या होगा नया?
Nothing ब्रांडेड स्मार्टफोन को कुछ नया करने के लिए जाना जाता है। इसी को आगे बढ़ाते हुए Nothing की तरफ से कैमरा कंट्रोल बटन दिया जा रहा है। हालांकि Nothing का नया कैमरा कंट्रोल बटन iPhone से कितना अलग होगा? क्योंकि आईफोन के कैमरा कंट्रोल बटन को ज्यादा पसंद नहीं किया गया है। इससे पहले Nothing ने Glyph इंटरफेस दिया था।
You Might Also Like
लॉर्डस की हार से ऋषभ पंत हताश नहीं, किया इमोशनल पोस्ट
नई दिल्ली लॉर्ड्स टेस्ट में भारत जीत के काफी नजदीक पहुंचकर हार गया। इंग्लैंड ने 22 रन से मैच जीतकर...
बनाएं क्रिस्पी क्रंची सूजी मठरी, सीख लें बनाने का तरीका
त्योहार नजदीक आते ही अलग-अलग तरह के पकवान बनने लगते हैं। खासतौर पर स्नैक्स को ज्यादातर लोग बनाना पसंद करते...
Google ला रहा नया प्लेटफॉर्म, Android और ChromeOS का होगा मर्जर
Google एक बड़ी प्लानिंग तैयार कर रहा है और आने वाले दिनों में Android और ChromeOS को मिलाकर एक पावरफुल...
ओलंपिक 2028: क्रिकेट का शेड्यूल आया सामने, 6 टीमें लेंगी हिस्सा, T20 फॉर्मेट में होगा मैच
नई दिल्ली ओलंपिक में अब क्रिकेट की वापसी तय हो गई है. इसका शेड्यूल भी सामने आ गया है. अमेरिका...