Latest Posts

Uncategorized

Nokia 5.3 में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा

HMD Global ने देश में नोकिया 5.3 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। Nokia 5.3 को खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। अब इस फोन को 1 हजार रुपये सस्ते दाम में लिया जा सकता है। हैंडसेट देश में दो रैम व स्टोरेज वेरियंट में आता है। नोकिया के इस फोन में चार रियर कैमरे व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां हैं।

नोकिया के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को अब 13,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 15,499 रुपये की जगह 14,499 रुपये में खरीदने का मौका है। फोन को नई कीमतों के साथ कंपनी के ऑफिशल ऑनलाइन स्टोर पर अपडेट कर दिया गया है। ग्राहक नोकिया 5.3 को स्यान, सैंड और चारकोल कलर में ले सकते हैं।

नोकिया 5.3 में 6.55 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 720×1600 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर व अड्रेनो 610 GPU दिया गया है। नोकिया के इस हैंडसेट में 4 जीबी व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस ड्यूल सिम फंक्शनालिटी सपॉर्ट करती है।

नोकिया का यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है जो 10वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बात करें कैमरे की तो नोकिया 5.3 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ व 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी है।

admin
the authoradmin