मुंबई
पिछले काफी दिनों से ऐसी खबरें हैं कि आनंद एल राय 'तनु वेड्स मनु3' बना रहे हैं। इसके लिए आर. माधवन को अप्रोच किया गया है। वह फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट का भी हिस्सा थे। लेकिन आर. माधवन ने का कहना है कि उन्हें 'तनु वेड्स मनु 3' के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। साथ ही हिंट दिया कि शायद उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है।
आर. माधवन इस वक्त अपनी नई फिल्म 'हिसाब बराबर' को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। 'स्क्रीन' से बातचीत में जब माधवन से पूछा गया कि क्या 'तनु वेड्स मनु 3' में उनके साथ कंगना ट्रिपल रोल में होंगी, तो वह बोले, 'मैं इसके बारे में बात करना चाहूंगा, पर मुझे वास्तव में कोई जानकारी नहीं है।'
आर. माधवन ने आगे कहा, 'यह अभी इंस्टाग्राम पर है। मीडिया और लोग मुझसे ये सवाल पूछ रहे हैं। न तो आनंद और ना ही किसी और ने मुझसे तीसरे पार्ट के बारे में बात की है। मुझे कोई आइडिया नहीं है। मुझे नहीं पता कि स्क्रिप्ट क्या है। शायद मैं इसमें नहीं हूं। शायद उन्होंने मुझे रिप्लेस कर दिया है।'
'तनु वेड्स मनु' का पहला पार्ट आया था 2011 में
आनंद एल राय की 'तनु वेड्स मनु' का पहला पार्ट साल 2011 में रिलीज हुआ था। दूसरा पार्ट साल 2015 में आया और दोनों ही हिट रहे थे। तभी से फैंस तीसरे पार्ट यानी 'तनु वेड्स मनु 3' का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में आर. माधवन और कंगना रनौत के अलावा जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल, स्वरा भास्कर और एजाज खान थे।
You Might Also Like
संजीदा से तलाक के 4 साल बाद, अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे आमिर अली
मुंबई टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर आमिर अली की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है। साल...
‘नागिन’ के 7वें सीजन में प्रियंका चाहर चौधरी की एंट्री!
मुंबई टीवी की 'क्वीन' कही जाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपनी फेमस फ्रेंचाइजी 'नागिन' के 7वें सीजन का ऐलान...
दो लड़कियों की हत्या केस में हॉलीवुड प्रड्यूसर डेविड पीयर्स दोषी, 7 महिलाओं के साथ रेप का भी आरोप
लॉस एंजिल्स कई बार रियल लाइफ में क्राइम इतना वीभत्य होता है, जिसके सामने कई फिल्मी और टीवी सीरियलों की...
Ed Sheeran ने स्ट्रीट पर करवाई चंपी
चेन्नई ग्लोबल पॉप सेंसेशन एड शीरन इस वक्त चेन्नई में हैं और 5 फरवरी 2025 को अपना लाइव कॉन्सर्ट करेंगे।...