भोपाल
पिछले दिनों सीहोर में आई बाढ़ के सर्वे में कोई भी बाढ़ प्रभावित व्यक्ति नहीं छूटे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने यह निर्देश आज सीहोर में गत दिनों बाढ़ से हुए नुकसान तथा राहत कार्यों की समीक्षा में दिए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर बाढ़ से हुए नुकसान, फसल क्षति, मकान क्षति और पशु हानि का सर्वें कर प्रभावितों को शीघ्र राहत पहुँचाना सुनिश्चित करें।
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जिले में अतिवृष्टि तथा बाढ़ के कारण हुई क्षति के सर्वे के बाद प्रभावितों को नियमानुसार राहत राशि वितरण की जाए। मंत्री डॉ. चौधरी ने जिले में क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलियों की मरम्मत के जिले संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर सीहोर चन्द्रमोहन ठाकुर ने बताया कि आष्टा में 6260 हेक्टेयर में बोई गई सोयाबीन फसल को 15 से 20 प्रतिशत क्षति हुई है। बुधनी में धान की फसल 15 से 20 प्रतिशत, रेहटी में सोयाबीन की 10 से 15 प्रतिशत, धान की 10 से 15 प्रतिशत, मक्का 10 से 15 प्रतिशत तथा उड़द 10 से 15 प्रतिशत और नसरूल्लागंज में धान की फसल में 15 से 25 प्रतिशत की क्षति हुई है। श्यामपुर तहसील में 470, सीहोर तहसील में 289 और नसरूल्लागंज तहसील में 201 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है। प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक ग्राम और वार्ड स्तर पर लगने वाले शिविरों में कोई भी पात्र हितग्राही उसे मिलने वाली योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि शिविरों की जानकारी जिले के प्रत्येक नागरिक तक पहुँचे। इसके लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए। विधायक सीहोर सुदेश राय, विधायक आष्टा रघुनाथ मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर सहित अनेक जन-प्रतिनिधि ने बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी।
You Might Also Like
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत के बाद रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप लिया
रतलाम रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस...
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
नाथ संप्रदाय ने दुनिया को योग का वास्तविक अर्थ समझाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दुनिया के सभी देश, भारत की सनातन संस्कृति को समझने की...
कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच
सिंगरौली राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन किया...