CM की कुर्सी बचाने के लिए नीतीश ने रखी महागठबंधन की नींव, प्रशांत किशोर ने किया दिल्ली वाली डील का खुलासा

गोपालगंज
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार महागठबंधन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होने कहा कि उन्होंने कहा कि मार्च 2022 में ही दिल्ली में नीतीश कुमार ने मुझे बताया था कि महागठबंधन बनाने जा रहे हैं। और शामिल होने के लिए आग्रह भी किया था। उनका मानना था कि यदि वे बीजेपी के साथ रहते हैं तो 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले बीजेपी उन्हें हटाकर देगी। और बीजेपी का सीएम बना देगी। अपनी कुर्सी सुरक्षित रखने के लिए उन्होने महागठबंधन की नींव रखी।
सीएम की कुर्सी बचाने के लिए महागठबंधन
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार इसलिए तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं। ताकि 2025 के बाद बिहार में खराब शासन व्यवस्था बने और बिहार की जनता ही कहे कि इससे बढ़िया तो नीतीश कुमार ही थे। 2025 तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सुरक्षित रहने के लिए महागठबंधन के साथ चले गए। नीतीश कुमार का जनता के प्रति गुस्सा है कि उन्होंने इतना काम किया और इसके बावजूद जनता ने उन्हें सिर्फ 43 सीटें दी। नीतीश कुमार इसलिए चाहते हैं कि लालू यादव का जंगलराज फिर से बिहार में लौट आए और जनता नीतीश कुमार को फिर इसी बहाने याद करे।
कितनी बार मिले लालू-नीतीश?
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जो महागठबंधन 2015 में हमने बनवाया था, तो मैं जानता हूं कि उसे बनाने और चलाने में क्या-क्या समस्याएं और परेशानियां आईं। 2015 में तीन दलों का महागठबंधन था। आज सात दलों का महागठबंधन है और कोई भी ऐसा आदमी नहीं है जो सात दलों के नेताओं को साथ बैठाकर बात कर सके। नीतीश कुमार में तो वह काबिलियत कभी रही ही नहीं है। पूरे महागठबंधन बनाने की प्रक्रिया में लालू- नीतीश कितनी बार मिले हैं? आप रिकॉर्ड देख लीजिए। नीतीश कुमार और लालू यादव तो साथ में बैठकर बात भी नहीं कर सकते हैं। ये लोग कैसे महागठबंधन चलाएंगे। आपको बता दें प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा के 118वें दिन गोपालगंज के खलगांव पंचायत में पहुंचे थे।
You Might Also Like
देशभर के 17 ESI अस्पतालों में संविदा नियुक्ति, मुजफ्फरपुर को मिलेगा 100 बेड का नया अस्पताल
पटना कर्मचारी राज्य बीमा योजना के 17 अस्पतालों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। मुजफ्फरपुर...
तेजस्वी यादव को फिर चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में वोटर आईडी जमा करने के निर्देश
पटना बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने दोबारा नोटिस भेजा है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)...
परिवहन विभाग में बड़ा घोटाला: चार कर्मियों ने हड़पे 2.30 करोड़ रुपये, ऑडिट में खुली टैक्स चोरी
रोहतास रोहतास जिले के परिवहन विभाग में वित्तीय अनियमितता का एक बड़ा मामला सामने आया है। विभागीय ऑडिट में लगभग...
शिक्षकों के लिए राहत: म्यूचुअल ट्रांसफर पोर्टल शुरू, तबादले की राह आसान
पटना बिहार में तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए काम की खबर है। शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग...