MP के लिए अगले 48 घंटे अहम, IMD ने जारी किया भारी से ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल
मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। सूबे के अधिकांश हिस्सों में हो रही जोरदार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। इसकी वजह से कई जिलों में बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। मौसम विभाग का कहना है कि सूबे में अभी दो दिनों तक मौसम खराब रहेगा। IMD ने 15 और 17 सितंबर को सूबे के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है। कुछ जगहों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ वज्रपात का भी अलर्ट है।
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों पर मौजूद है। इसके अगले 3-4 दिनों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात की ओर बढ़ने की संभावना है। यही नहीं एक मानसूनी ट्रफ एमपी के गुना, सतना और राजस्थान के बीकानेर, कोटा से झारखंड के जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर जाती नजर आ रही है।
कुल मिलाकर सूबे में भारी बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। सूबे के भोपाल, जबलपुर, बालाघाट, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा और रायसेन समेत कई जिलों में शुक्रवार सुबह से बारिश शुरू हो गई है। छिंदवाड़ा में तो बीते 10 घंटे से तेज बारिश हो रही है। झमाझम बारिश से वैनगंगा नदी उफान पर है। नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ गया है। पेंच नदी की लहरें भी डराने लगी हैं। इससे जबलपुर, नर्मदापुरम समेत अन्य जिलों में बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। कई इलाकों में बाढ़ की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं। अगले 24 घंटे की बात करें तो मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, देवास, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, रायसेन, आगर, शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, श्योपुरकलां, विदिशा और सागर जिलों के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर भोपाल और आस-पास के इलाकों में भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने इंदौर और आस-पास के इलाकों में भी भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं जबलपुर, कटनी, बालाघाट, उज्जैन, बड़वानी, खरगोन, नीमच, पन्ना, दमोह, झाबुआ और गुना समेत कई अन्य जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। सूबे के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जिस मौसमी सिस्टम के सक्रिय होने से सूबे में झमाझम बारिश हो रही है वह 18 सितंबर तक एक्टिव रहेगा। इसके बाद फिर एक मानसूनी सिस्टम के एक्टिव होने के आसार हैं।
You Might Also Like
मध्य प्रदेश में फ्री खाद्यान्न योजना से हटाए 15 लाख नाम, अब नए पात्र हितग्राहियों को मिलेगा अवसर
भोपाल खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत प्रतिमाह दिए जाने वाले निश्शुल्क खाद्यान्न का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को ही मिले,...
आध्यात्मिक पर्यटन, उद्योग क्षेत्र,बागवानी और लिपि संरक्षण में परस्पर सहयोग बढ़ाएंगे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र विभिन्न क्षेत्रों में साथ कार्य करेंगे। दोनों राज्यों...
इंदौर के बोनमैरो प्रत्यारोपण केंद्र को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी मान्यता, पराए भी मरीज को दे पाएंगे बोनमैरो
इंदौर सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल (एसएसएच) में संचालित बोनमैरो प्रत्यारोपण केंद्र को अब राष्ट्रीय पहचान मिलने जा रही है। एमजीएम मेडिकल...
मध्य प्रदेश में सामान्य से अधिक होगी बारिश, 15 जून तक आ सकता है मानसून
भोपाल प्रदेश में इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने तय समय (15 जून) पर प्रदेश में पूर्वी क्षेत्र से दस्तक दे...