MP में शिक्षक भर्ती के नए नियम, अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य होने से 10 हजार उम्मीदवारों को झटका

भोपाल
मध्य प्रदेश सरकार ने अतिथि शिक्षकों के लिए आयु सीमा में नौ साल की वृद्धि की है। साथ ही तीन सत्र का अनुभव प्रमाण पत्र भी मांगा गया है, लेकिन अप्रैल तक का अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बनने से करीब 10 हजार अतिथि शिक्षक अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक बनने से वंचित हो सकते है। हालांकि, सरकार ने घोषणा की है कि अनुभव प्रमाणपत्र की समस्या जल्द हल की जाएगी। सोमवार से पोर्टल खोलकर अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे, ताकि वे भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें।
अतिथि शिक्षकों की आयु सीमा में वृद्धि
अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी है कि उनकी आयु सीमा में नौ साल की वृद्धि की गई है। इसके साथ ही, तीन सत्र का अनुभव प्रमाणपत्र भी अनिवार्य किया गया है, ताकि वे पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकें। हालांकि, अनुभव प्रमाणपत्र की प्रक्रिया में देरी के कारण लगभग 10 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर नहीं मिलेगा।
मध्य प्रदेश शासन इस साल सरकारी स्कूलों में 13,089 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी में है। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के 10,150 और जनजातीय कार्य विभाग के 2939 पदों पर भर्ती होगी। अतिथि शिक्षकों को आयु सीमा में नौ साल की वृद्धि की गई है। साथ ही तीन सत्र का अनुभव प्रमाण पत्र भी मांगा गया है, लेकिन अप्रैल तक का अनुभव प्रमापणपत्र नहीं बनने से करीब 10 हजार अतिथि शिक्षक अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक बनने से वंचित रहेंगे।
4 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी
मध्य प्रदेश सरकार ने अतिथि शिक्षकों की आयु सीमा में नौ साल की वृद्धि की है, जिससे उन्हें सरकारी प्राथमिक शिक्षक बनने का एक और अवसर मिलेगा।
अब अतिथि शिक्षकों के लिए तीन सत्र का अनुभव प्रमाणपत्र अनिवार्य किया गया है, ताकि वे पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकें। लेकिन अप्रैल तक का अनुभव प्रमाणपत्र नहीं बन पाने के कारण कई अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो सकते हैं।
लगभग 10,000 अतिथि शिक्षक जिन्होंने अप्रैल 2025 तक शासकीय विद्यालयों में काम किया है, उनका अनुभव प्रमाणपत्र अभी तक तैयार नहीं हुआ है। इन शिक्षकों को यदि प्रमाणपत्र नहीं मिलता है, तो उनका नाम मेरिट लिस्ट में पीछे रह सकता है।
सरकार ने घोषणा की है कि अनुभव प्रमाणपत्र की समस्या जल्द हल की जाएगी। सोमवार से पोर्टल खोलकर अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे, ताकि वे भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें।
अनुभव प्रमाणपत्र का मुद्दा
MP के लगभग 10,000 अतिथि शिक्षक अप्रैल 2025 तक शासकीय विद्यालयों में कार्य कर चुके हैं। उन्हें वर्तमान सत्र (2025-26) का अनुभव प्रमाणपत्र अब तक नहीं दिया गया है। वे सैलरी प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन उनका अनुभव प्रमाणपत्र तैयार नहीं हुआ है। यह प्रमाणपत्र चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य है।
अतिथि शिक्षकों ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि उन्हें अप्रैल 2025 तक का अनुभव प्रमाणपत्र नहीं दिया जाता, तो उनका नाम मेरिट लिस्ट में पीछे रह सकता है।
चयन परीक्षा का विवरण
मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की ओर से आयोजित प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 अगस्त है। आवेदन पत्र में संशोधन 6 अगस्त तक किया जा सकेगा। परीक्षा 31 अगस्त से शुरू होने की संभावना है। इस परीक्षा में 2020 और 2024 के पात्र अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
प्राथमिक शिक्षकों की हो रही भर्ती
दरअसल इस साल सरकारी स्कूलों में 13 हजार 89 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की तैयारी है। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के तहत 10 हजार150 और जनजातीय कार्य विभाग के तहत 2,939 पदों पर भर्ती होगी।
मप्र कर्मचारी चयन मंडल (इएसबी) की ओर से आयोजित होने वाली प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए एक अगस्त तक आवेदन करना है। आवेदन पत्र में संशोधन छह अगस्त किया जा सकेगा। परीक्षा शुरू होने की संभावित तारीख 31 अगस्त से है। इसमें प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 और 2024 के पात्र अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
अप्रैल तक की मिली सैलरी, लेकिन अनुभव प्रमाणपत्र नहीं मिला
प्रदेश के करीब 10 हजार अतिथि शिक्षक अप्रैल 2025 तक शासकीय विद्यालयों में सेवाएं दे चुके हैं, लेकिन उन्हें वर्तमान सत्र 2025-26 के अप्रैल माह तक का अनुभव प्रमाण-पत्र अब तक जारी नहीं किया गया है, जबकि उन्हें अप्रैल तक की सैलरी भी मिल गई है। चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन के समय अनुभव प्रमाणपत्र अपलोड करना अनिवार्य हैं। वर्तमान में केवल पिछले सत्र 2024-25 के मार्च माह तक के अनुभव प्रमाण-पत्र बनाए गए हैं। इस कारण अतिथि शिक्षक परेशान हैं। उन्हें कम से कम तीन सत्र में 200 दिन का अनुभव होना चाहिए।
वर्तमान सत्र 2025-26 के अप्रैल तक शिक्षण कार्य किया है, लेकिन विभाग अनुभव प्रमाण-पत्र पिछले सत्र 2024-25 के मार्च तक ही दे रहा है। जब भर्ती में अनुभव मांगा जा रहा है तो हमें अप्रैल तक का लाभ दिया जाए। सुरभि चौहान, अतिथि शिक्षिका, शिवपुरी।
सत्र 2025-26 के अप्रैल तक का अनुभव प्रमाणपत्र दिया जाए, नहीं तो हम मेरिट में पीछे रहेंगे। रामकुमार यादव, अतिथि शिक्षक, सिवनी।
अप्रैल 2025 तक के अनुभव प्रमाण पत्र के लिए अतिथि शिक्षकों के कई आवेदन मिले हैं। इसके लिए सोमवार को पोर्टल खोला जाएगा और अनुभव प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। धर्मेंद्र शर्मा, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय।
You Might Also Like
MP में मेडिकल स्टोर्स पर डिस्काउंट बोर्ड बैन, नियम तोड़ा तो रद्द होगा फार्मासिस्ट का रजिस्ट्रेशन
भोपाल अब मध्यप्रदेश में मेडिकल स्टोर पर 10% से 80% तक की छूट दर्शाने वाले बोर्ड लगाना अवैध माना जाएगा।...
नकली खाद-बीज बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, शिवराज सरकार ने बनाया प्लान
रायसेन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रायसेन जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान वे कलेक्ट्रेट कार्यालय...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस पर बधाई दी
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री...
इंदौर-बैतूल हाईवे हादसा: देवास में पेड़ से टकराई कार, तीन की दर्दनाक मौत
देवास इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर डेंजर जोन में शामिल बेड़ामऊ और पोलाय के बीच रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा...