सिर पर पिस्टल सटाकर पड़ोसियों ने महिला से किया गैंगरेप, विरोध करने पर बेरहमी से पीटा
पटना
बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा से शर्मनाक वारदात सामने आई है। पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने सिर पर पिस्टल सटाकर एक महिला का गैंगरेप कर दिया। इतना ही नहीं महिला ने विरोध किया तो उसे बदमाशों ने बेरहमी से पीटा। इसके बाद बेसुध हालत में उसे खेत में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
यह वारदात पटना जिले के बिहटा थाना इलाके की है। बीते शुक्रवार शाम जब पीड़िता शौच के लिए जा रही थी। तभी आरोपी महिला को खींचकर खेत में ले गए और हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया। महिला के भाई की शिकायत पर बिहटा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिहटा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
26 साल की पीड़ित महिला की शादी कुछ साल पहले हुई थी। बीते कुछ दिनों से वह बिहटा स्थित मायके में रह रही है। परिजन के मुताबिक महिला शुक्रवार की शाम घर से शौच के लिए निकली। खेत में जाने के दौरान गांव के बधार में तीन लोगों ने महिला के सिर पर पिस्टल सटा दी। बाद में आरोपी उसे घसीटते हुए खेत में ले गए और महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
You Might Also Like
पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए
पटना आज संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु...
बिहार में विपक्ष स्तरहीन हो चुका है : संजय झा
पटना जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने पर सवाल...
राहुल गांधी का व्यवहार अशोभनीय, गुंडागर्दी का माहौल बनाने की कोशिश की : गिरिराज सिंह
पटना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के...
बिहार-समस्तीपुर में बदमाशों ने गाड़ी रोककर अंधाधुंध बरसाईं गोलियां, जमीन कारोबारी समेत दो की मौत
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बाइक...