नेशनल बोर्ड ऑफ एगजामिनेशन (NBE) ने मेडिकल के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नीट पीजी 2021 (NEET PG 2021) की तारीख की घोषणा कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट्स nbe.edu.in और natboard.edu.in पर परीक्षा की डीटेल जारी की गई है।
एनबीई ने बताया है कि नीट पीजी 2021 का आयोजन 18 अप्रैल 2021 को किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर मोड पर ली जाएगी। इस परीक्षा में अपीयर होने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए और परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा.. इसकी जानकारी आगे दी जा रही है।
क्या चाहिए योग्यताएं (NEET PG eligibility)
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से रेगुलर एमबीबीएस (MBBS) डिग्री कोर्स पूरा किया हो।
एमसीआई या स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा अभ्यर्थी को प्रोविजनल या पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी किया जा चुका हो।
मेडिकल के पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थियों का 30 जून 2021 तक मेडिकल यूजी इंटर्नशिप पूरा करना जरूरी है।
कैसा रहेगा पैटर्न (NEET PG Exam Pattern)
परीक्षा कंप्यूटर मोड (Online) पर ली जाएगी।
परीक्षा कुल 3.30 घंटे की होगी, जिसमें कुल 300 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस (MCQ) पूछे जाएंगे।
हर सही जवाब पर 4 अंक मिलेंगे। गलत जवाब पर अर्जित अंकों में से 1 अंक कटेगा।
परीक्षा की भाषा अंग्रेजी होगी। प्री-क्लिनिकल, क्लिनिकल, पैरा-क्लिनिकल विषयों के साथ-साथ एमबीबीएस पाठ्यक्रम से ही सवाल पूछे जाएंगे।
कब करें आवेदन (NEET PG 2021 application date)
नीट पीजी 2021 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे, इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। एनबीई ने कहा है कि जल्द ही इनफॉर्मेशन बुलेटिन (NEET PG 2021 Information Bulletin) जारी किया जाएगा, जिसमें एप्लीकेशन प्रॉसेस की जानकारी दी जाएगी। इस परीक्षा के संबंध में किसी तरह की मदद या जानकारी के लिए 011-45593000 पर संपर्क कर सकते हैं।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने कहा है कि परिस्थिति की मांग के अनुसार परीक्षी की तारीख बदली भी जा सकती है। इस परीक्षा के जरिए देश के 6,102 संस्थानों में कुल 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और 1,979 डिप्लोमा की सीटों पर एडमिशन मिलता है। इनमें 50 फीसदी सीटें ऑल इंडिया कोटा (NEET PG AIQ Seats) की होती हैं और शेष 50 फीसदी स्टेट कोटा की।
You Might Also Like
जगदलपुर : भारतीय थलसेना अग्निवीर भर्ती हेतु कौशल शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए 10 सितम्बर तक होगा पंजीयन
जगदलपुर भारतीय सैन्य अग्निवीर थलसेना 2025-26 भर्ती अधिसूचना जारी किया गया था। जिसका कम्प्यूटर परीक्षा का आयोजन सेना भर्ती कार्यालय...
जबलपुर: 19 घोड़ों की मौत, मालिक और हैदराबाद कंपनी पर पशु क्रूरता का केस
जबलपुर : एमपी के जबलपुर में हैदराबाद से आए विभिन्न नस्लों के घोड़ों की मौत का मामला अब पुलिस थाने...
सूडान में भीषण लैंडस्लाइड, पूरा गांव मिटा… 1000 की मौत, सिर्फ 1 बचा
खारर्तूम पश्चिमी सूडान के Marra Mountains इलाके में भीषण भूस्खलन ने एक पूरे गांव को तबाह कर दिया. इस...
प्रतापगढ़: सपा नेता गुलशन यादव पर ₹1 लाख का इनाम, सालभर से फरार
प्रतापगढ़ यूपी के प्रतापगढ़ के सपा नेता गुलशन यादव पर एडीजी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है....